Punjab: विवाद के बीच बोले पंजाब कांग्रेस विधायक, 'प्रदेश अध्यक्ष डरते हैं तो पार्टी से निकाल दें'
संदीप जाखड़ कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ के भतीजे हैं. पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष इस साल मई में पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे.
Punjab Politics: कांग्रेस (Congress) की पंजाब इकाई के प्रमुख द्वारा पार्टी से इस्तीफे की चुनौती दिए जाने के एक दिन बाद अबोहर से पार्टी के विधायक संदीप जाखड़ (Sandeep Jakhar) ने सोमवार को कहा कि अगर अमरिंदर सिंह राजा वडिंग उनसे डरते हैं तो वह उनको संगठन से निकाल सकते हैं.
उन्होंने कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए काम करना जारी रखेंगे. संदीप जाखड़ कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ के भतीजे हैं. पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष इस साल मई में पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे.
कांग्रेस सांसद ने क्या चुनौती दी थी?
रविवार को अबोहर में छह दिवसीय 'तिरंगा यात्रा' के अंतिम चरण में यहां एक जनसभा में वडिंग ने संदीप जाखड़ को कांग्रेस से इस्तीफा देने की चुनौती दी थी और कहा था कि यदि वह अबोहर में मतदाताओं के समर्थन को लेकर 'इतने आश्वस्त हैं' तो नए सिरे से जनादेश प्राप्त करें.
विधायक ने किया पलटवार
संदीप जाखड़ (Sandeep Jakhar) ने वडिंग के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को कहा, 'यह उनकी अपरिपक्वता को दर्शाता है.' उन्होंने कहा कि अगर वह संदीप जाखड़ से डरते हैं या उनको मुझसे कुछ एलर्जी है, या वह मुझे पसंद नहीं करते हैं और मुझे पार्टी में नहीं चाहते हैं तो वह पार्टी (Punjab Unit) के अध्यक्ष हैं. यह उनका अधिकार क्षेत्र है, मुझे नोटिस दें और मुझे पार्टी से बाहर कर दें. उनको कौन रोकता है?
Shivamogga Curfew: वीर सावरकार के पोस्टर पर विवाद, शिवमोगा में तनाव के बाद स्कूल बंद करने का आदेश