(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पंजाब नगर निकाय चुनाव: कांग्रेस ने दर्ज की बड़ी जीत, BJP फिसड्डी, जानें अबतक किसने कितनी सीटें जीतीं
विधानसभा चुनाव से ठीक एक साल पहले ये चुनाव अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार के लिए एक 'सेमीफाइनल' है.बीजेपी अकाली दल के बिना दो दशकों में पहली बार चुनाव लड़ रही है, जो कि एनडीए की सबसे पुरानी सहयोगी थी.
चंडीगढ़: पंजाब में 116 शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के 2252 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. अबतक के नतीजों के मुताबिक कांग्रेस ने बड़ी जीत जर्ज की है. कांग्रेस अबतक 342 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं नए कृषि कानूनों को लेकर विरोध का सामना कर रही बीजेपी के सिर्फ दो ही उम्मीदवार जीते हैं.
इस बार अकाली दल के बिना चुनाव लड़ रही बीजेपी
इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 13 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी चार सीटों पर जीती है. बीजेपी अकालियों के बिना दो दशकों में पहली बार चुनाव लड़ रही है, जो कि एनडीए के सबसे पुराने सहयोगी हैं. अकाली दल ने कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी से किनारा कर लिया था. शहरी स्थानीय निकायों में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, विपक्षी आप और शिरोमणि अकाली दल के बीच है.
ये चुनाव विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल
राजनीतिक समीक्षकों का कहना है कि विधानसभा चुनाव से ठीक एक साल पहले ये चुनाव अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार के लिए एक 'सेमीफाइनल' हैं, जो कृषि कानूनों के खिलाफ लोगों की नाराजगी को अपनी भुनाने की कोशिश में है. राज्य में 14 फरवरी को नगर निकायों के चुनाव के लिए 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ था.
अबोहर, बठिंडा, बटाला, कपूरथला, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट और मोगा के आठ नगर निगमों के 2302 वार्ड और 109 नगर परिषदों के लिए कुल 9222 उम्मीदवार मैदान में हैं. उम्मीदवारों में 2,832 निर्दलीय, 2307 सत्तारूढ़ कांग्रेस के जबकि 1569 शिरोमणि अकाली दल के हैं. बीजेपी ने 1003, आप ने 1606 और बसपा ने 160 उम्मीदवार उतारे हैं.
यह भी पढ़ें-
Farmers Protest: असंतुष्टों को चुप कराने के लिए राजद्रोह का कानून नहीं लगा सकते- कोर्ट Explained: जानिए जो पेट्रोल-डीजल सरकार करीब 100 रुपए में बेच रही है, उसकी असली कीमत क्या है