पंजाब: नवांशहर में सीआईए दफ्तर धमाका मामले में बड़ा खुलासा, पाकिस्तान में बैठे इस गैंगस्टर का नाम आया सामने
पुलिस ने बताया है कि पाकिस्तान से अपना नेटवर्क चलाने वाले गैंगस्टर हरविंदर सिंह ने दो हैंडग्रेनेड भेजे थे.
पंजाब के नवांशहर में क्राइम इनवेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए) स्टाफ के कूलर पर फेंके गए ग्रेनेड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच एजेंसियों की तरफ से बताया गया है कि इस हमले में पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंदा का हाथ है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. डीजीपी वीके भंवरा ने ये तमाम जानकारी साझा की है.
तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने बताया है कि पाकिस्तान से अपना नेटवर्क चलाने वाले गैंगस्टर हरविंदर सिंह ने दो हैंडग्रेनेड भेजे थे. जिनमें से एक हैंड ग्रिनेड को पंजाब के नवांशहर में सीआईए स्टाफ के कूलर की तरफ फेंका गया था. वहीं दूसरा ग्रिनेड पुलिस ने बरामद कर लिया है. ग्रिनेड के साथ तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पकड़े गये आरोपियों का नाम मनीष उर्फ़ बाबा , रमनदीप उर्फ़ जाखु और प्रदीप उर्फ़ भट्टी हैं. पुलिस ने बताया कि, रिंदा ने हैंडग्रेनेड की सप्लाई लुधियाना-फ़िरोज़पुर रोड पर भेजी थी और वारदात को अंजाम देने की डील 4 लाख में हुई थी.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल पंजाब के नवांशहर से कुछ महीने पहले एक बम धमाके की खबर आई. जिसमें बताया गया कि सीआईए स्टाफ दफ्तर में एक कूलर में अचानक धमाका हो गया. इस धमाके से कूलर पूरी तरह उखड़कर दूर जा गिरा और वहां एक गड्ढा भी हुआ. घटना के तुरंत बाद पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. शुरुआत में तो पता नहीं चल पाया कि आखिर धमाका कैसे हुआ, लेकिन फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हुआ. जिसमें पता चला कि ये एक हैंड ग्रेनेड था. जिसे किसी ने कूलर के पास फेंक दिया था. इसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई थी. जिसमें अब गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंदा का नाम सामने आया है.