Punjab New CM: पंजाब में कांग्रेस के भीतर चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इस सब के बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी का नाम भी मुख्यमंत्री पद के एक उम्मीदवार तौर पर सामने आया, लेकिन एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान अंबिका सोनी ने साफ कहा कि वह मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं हैं और उन्होंने आलाकमान से इस बारे में मना कर दिया है.


एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान अंबिका सोनी ने कहा कि वह चाहती हैं कि पंजाब का मुख्यमंत्री कोई सिख चेहरा ही हो. रही बात उनके मुख्यमंत्री पद स्वीकार करने की तो वह इस बारे में अपनी स्थिति पहले ही कांग्रेस आलाकमान के सामने साफ कर चुकी हैं. अंबिका सोनी ने कहा कि उनको मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया गया था, लेकिन वह इस को अस्वीकार कर चुकी हैं.


अंबिका सोनी का नाम शनिवार देर शाम उस समय सामने आया जब उन्होंने देर रात तक राहुल गांधी के साथ मुलाकात की. चर्चा इस बात को लेकर थी कि कांग्रेस आलाकमान चाहता है कि अंबिका सोनी ही पंजाब की मुख्यमंत्री बनें क्योंकि अंबिका सोनी के मुख्यमंत्री बनने से स्थानीय तौर पर उनका विरोध ना के बराबर होगा. ऐसा होने से पार्टी में चल रही उथल पुथल और आपसी मतभेद को चुनावों से पहले दूर करने में मदद मिलेगी. लेकिन अंबिका सोनी के मुताबिक उन्होंने राहुल गांधी के साथ शनिवार रात हुई बैठक के दौरान ही मुख्यमंत्री पद लेने से इंकार कर दिया था.


सिख चेहरे के मुख्यमंत्री पद पर काबिज होने के अंबिका सोनी के बयान से अब कयास इस बात को लेकर भी लगने शुरू हो गए हैं कि क्या सुनील जाखड़ भी मुख्यमंत्री पद की रेस से बाहर हो गए हैं? क्योंकि अंबिका सोनी के साथ ही सुनील जाखड़ का नाम भी मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर चर्चा में बना हुआ था. अंबिका सोनी के इस बयान के बाद अब फिलहाल पंजाब में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और सुखजिंदर सिंह रंधावा के बीच लड़ाई सिमटती दिख रही है. लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर अंतिम फैसला कांग्रेस आलाकमान का होगा और कांग्रेस आलाकमान सभी पहलुओं पर विचार कर रहा है.


उत्तराखंड चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा एलान- 6 महीने में 1 लाख बेरोजगारों को मिलेगी सरकारी नौकरी


Bihar News: तेजस्वी और मीसा भारती समेत छह पर FIR का आदेश, पांच करोड़ लेकर टिकट नहीं देने का मामला