Punjab New CM Announced: पंजाब के कांग्रेस विधायक चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) राज्य के नए सीएम होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने चरणजीत सिंह चन्नी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उम्मीद है कि वे सीमावर्ती राज्य पंजाब को सुरक्षित रखने और सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे से लोगों की रक्षा करने में सक्षम होंगे. अमरिंदर सिंह के मीडिया एडवाइजर रवीन ठुकराल ने ट्वीट उनका बयान ट्वीट किया.
एक और ट्वीट में रवीन ठुकराल ने अमरिंदर सिंह के बयान का जिक्र करते हुए कहा, “कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में जान गंवाने वाले 150 किसानों के परिजनों को व्यक्तिगत रूप से नौकरी के पत्र नहीं सौंपे जाने का दुख है. आशा है कि मनोनीत मुख्यमंत्री चरणजीत एस चन्नी जल्द से जल्द आवश्यक कार्य करेंगे. मैं न्याय की लड़ाई में किसानों के साथ खड़ा रहूंगा.”
पंजाब में कांग्रेस विधायक दल के नए नेता चुने गए चरणजीत सिंह चन्नी सोमवार सुबह 11 बजे राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद चन्नी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने अपना दावा पेश किया. राज्यपाल महोदय ने 11 बजे शपथग्रहण का समय दिया.’’ चन्नी को रविवार को पार्टी विधायक दल का नया नेता चुना गया और अब वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे.
चन्नी दलित समुदाय से आते हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि हमें पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पूरा करना जारी रखना चाहिए. उनका विश्वास सर्वोपरि है. कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी के नाम के एलान के साथ ही सबको चौंका दिया. क्योंकि रविवार सुबह से ही सीएम की रेस में सबसे आगे कांग्रेस के सीनियर नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम आगे चल रहा था लेकिन शाम होने के साथ ही चऱणजीत सिंह चन्नी के नाम का एलान होगा गया. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए उनके नाम का एलान किया.
Punjab New CM: कांग्रेस ने आखिर चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर क्यों लगाई मुहर? जानें वजह