Punjab News: सीएम चन्नी ने बादल परिवार और कैप्टन अमरिंदर सिंह पर साधा निशाना, कहा- दोनों की मिलीभगत से राज्य में बढ़ा माफिया राज
फाजिल्का में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम चन्नी ने आरोप लगाया, 'ये बादल परिवार था, जिसने राज्य में माफिया राज को खड़ा किया, जिसने पंजाब के संसाधनों की खुली लूट की.'
CM Charanjit Singh Channi On Badal family and Captain Amarinder Singh: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को बादल परिवार पर निशाना साधा और उन पर राज्य में 'माफिया राज खड़ा करने' और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर उन्हें 'सुरक्षित पनाहगाह' मुहैया कराने का आरोप लगाया.
फाजिल्का में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम चन्नी ने आरोप लगाया, 'ये बादल परिवार था, जिसने राज्य में माफिया राज को खड़ा किया, जिसने पंजाब के संसाधनों की खुली लूट की.'
चन्नी ने आरोप लगाया कि अमरिंदर सिंह के कार्यकाल में भी ये सब जारी रहा. लेकिन अब जनता की सरकार ने माफिया राज खत्म करने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा, "कैप्टन अमरिंदर सिंह के समय पंजाब में माफिया राज जारी रहा. लेकिन अब जनता की सरकार ने माफिया राज खत्म करने का संकल्प लिया है."
सीएम चन्नी ने दिल्ली सीएम पर भी साधा निशाना
मुख्यमंत्री चन्नी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और उन पर दिल्ली में कोई भी विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया.
इस मौके पर सीएम चन्नी ने 100 बिस्तरों वाले जिला अस्पताल और पांच करोड़ रुपये की लागत से स्थापित शहीद उधम सिंह बस टर्मिनल का उद्घाटन किया. उन्होंने सीमावर्ती जिले फाजिल्का में चिकित्सा सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की भी घोषणा की.
हाल ही में अमरिंदर सिंह ने चन्नी सरकार पर साधा था निशाना
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई वाली सरकार को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि पिछले दो महीने में राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ गया है.
अमरिंदर सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार कल्याणकारी कामों को लेकर ‘नाटक’ कर रही है और दावा किया कि उनके शासनकाल में अधिकतर चुनावी वादों को पूरा कर दिया गया है. अमरिंदर सिंह ने यह टिप्पणी अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के नए कार्यालय के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान की.