(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab news: कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने केजरीवाल पर साधा निशाना, बोलीं- पार्टी में महिलाओं को नहीं दिया जाता है सम्मान
Rupinder Kaur Ruby Resignation: आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने से पहले रुपिंदर कौर ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थी.
Rupinder Kaur Ruby Resignation: पंजाब (Punjab) में कांग्रेस के बाद अब पार्टी छोड़ने का सिलसिला AAP में भी शुरू हो गया है. दरअसल प्रदेश में आम आदमी पार्टी (AAP) की भटिंड़ा ग्रामीण से विधायक रुपिंदर कौर रूबी (Rupinder Kaur Ruby) ने AAP से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद से ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये दी थी. रुपिंदर कौर अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) के टिकट पर किस्मत आजमाती हुई नज़र आ सकती हैं.
बता दें कि AAP में रूबी दूसरी महिला विधायक है जिन्होंने बीच में ही पार्टी का दामन छोड़ दिया है. वहीं रुपिंदर कौर रूबी के इस्तीफे की जानकारी मिलते ही कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा, " मेरे बाद रूबी दूसरी महिला विधायक है जिसने आप पार्टी छोड़ कॉंग्रेस का दामन पकड़ा है. आम आदमी पार्टी में महिलाओं को सम्मान नहीं दिया जाता, उन्होंने कहा कि जो महिला अभी भी AAP पार्टी में शामिल हैं वो भी देखते हैं कब तक अपने सम्मान से समझौता करती हैं. महला विरोधी केजरीवाल"
चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात
बता दें कि साल 2019 में अलका लांबा ने भी पार्टी को छोड़ कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया था. वहीं आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने से पहले रुपिंदर कौर ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थी. इसके अलावा रुपिंदर कौर ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और प्रभारी हरीश चौधरी से भी मुलाकात की. अगले कुछ दिनों में रुपिंदर कौर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकती हैं.
भटिंडा में आम आदमी पार्टी को मिली थी अच्छी खासी कामयाबी
2017 के विधानसभा चुनाव में भटिंडा में आम आदमी पार्टी को अच्छी खासी कामयाबी मिली थी. पार्टी भटिंडा की तीन सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. लेकिन जगदेव सिंह ने पहले ही आप छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया. अब रुपिंदर कौर के इस्तीफे से भटिंडा में आम आदमी पार्टी की पकड़ कमजोर हो सकती है.
ये भी पढ़ें: