नई दिल्ली: पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग को बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सीएम अमरिंदर सिंह ने स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कर्फ्यू की टाइमिंग को बढ़ाने का फैसला लिया.  अब राज्य में रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.


इसके साथ ही 20 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बार, सिनेमा हॉल, जिम, स्पा, कोचिंग सेंटर्स और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को बंद रखने का फैसला लिया गया है. शादी और अंतिम संस्कार में मात्र 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है.


बता दें कि पंजाब में रविवार को कोविड-19 के 4,957 नए मामलों की पुष्टि हुई थी. इससे पहले शनिवार को राज्य में कोविड-19 के 4,498 नए मामले सामने आए थे. राज्य में अब तक 3,00,038 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें से 7,902 मरीजों की मौत हुई है.


क्या उत्तर प्रदेश में लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन? मुख्यमंत्री कार्यालय ने जारी किया बड़ा बयान