नई दिल्ली: पंजाब के होशियारपुर में चुनाव आयोग के दफ्तर के बहार लगे फ्लेक्स बोर्ड पर दिल्ली के चर्चित निर्भया केस के आरोपी मुकेश की फोटो लगाकर उसे ब्रैंड एंबेस्डर के तौर पर पेश किया गया है. मामला सामने आने पर चुनाव आयोग दफ्तर होशियारपुर के अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में चुनाव आयोग के मुख्य दफ्तर होशियारपुर से सभी जगह से फ्लेक्स बोर्ड और आरोपी की फोटो लगे पोस्टरों को उतरा गया.


मामला सामने आने पर पंजाब के कैबिनेट के मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने मामले की जांच करवाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर लगी फोटो उस आरोपी की है तो यह बड़ी लापरवाही है और आरोपियों पर करवाई होनी चाहिए. इस मामले में चुनावआयोग होशियारपुर के जिला उच्च अधिकारी और जिला डिप्टी कमिश्नर कुछ भी कहने से बच रहे है.


निर्भय कांड के आरोपी की तस्वीर बतौर ब्रांड एम्बेस्डर के मामले में डीसी होशियारपुर ईशा कालिया ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया जरिये जानकारी मिली है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि क्या मामला है और कब और कहा और कैसे तस्वीर पाई. कुछ बोर्ड चंडीगढ़ व कुछ लोकल स्थान पर बनाए गए, जांच की जाएगी कि गलती कहां हुई?