Punjab: 16 मार्च को सिर्फ भगवंत मान लेंगे CM पद की शपथ, अन्य 16 मंत्रियों का बाद में होगा शपथ समारोह
Punjab Election 2022: पंजाब में बंपर बहुमत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है. इस माहौल में आज अमृतसर में आप का विजय जुलूस निकला गया.
Punjab Elelction 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान 16 मार्च को मुख्यमत्री पद की शपथ लेंगे. इस समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे. मिली जानकारी के मुताबिक इस समारोह में सीएम समेत 17 मंत्री अपने पद के लिए शपथ ग्रहण करने वाले थे लेकिन अब 16 मार्च को सिर्फ सीएम पद के लिए ही शपथ ग्रहण समारोह होगा. अन्य 16 मंत्री बाद में शपथ लेंगे.
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक आज अमृतसर में हैं. उन्होंन रोड शो से पहले स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. इस दौरान उनके साथ सीएम उम्मीदवार भगवंत मान भी मौजूद रहे. केजरीवाल ने आज दुर्गियाना मंदिर में दर्शन किया और जलियांवाला बाग में शहीदों को नमन भी किया. इसके अलावा कल यानी सोमवार को भगवंत मान चंडीगढ़ में राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बनवारी लाल से मुलाकात करके राज्य में नई सरकार के गठन का दावा पेश कर दिया है और 16 मार्च को 12.30 बजे शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में मुख्यमंत्री पद का शपथ कार्यक्रम होगा.
AAP's Punjab CM candidate Bhagwant Mann will take oath on March 16 at Khatkarkalan. 16 MLAs to take oath as ministers on a later date.
— ANI (@ANI) March 13, 2022
(file pic) pic.twitter.com/44Tf2gWjM2
बता दें कि हाल ही में पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. राज्य में 20 फरवरी को 117 सीटों के लिए पहले फेज की वोटिंग हुई थी. पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान ही माना जा रहा था कि राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी होने वाला है. लेकिन आम आदमी पार्टी को एक बार फिर दिल्ली की तरह बंपर जीत हासिल हुई.
अमृतसर में आप का विजय जुलूस
उधर पंजाब में बंपर बहुमत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है. इस माहौल में आज अमृतसर में आप का विजय जुलूस निकला गया, जिसमें खुद पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल थे. इतना ही नहीं पार्टी हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी पदयात्रा निकाल रही है. पार्टी अब हिमाचल में चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रही है.
ये भी पढ़ें: