Punjab Drone: पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन के जरिए भारी मात्रा में हथियार और हेरोइन की खेप फेंकी गई है. मामाला फाजिल्का जिले का है जहां चुरीवाला चुस्ती के पास ड्रोन के जरिए 30 पैकेट फेंके गए हैं. वहीं, ड्रोन की खेप की डिलीवरी लेने आए लोगों को पकड़ने के लिए बीएसएफ की टीम ने तलाशी अभियान चलाया हालांकि कुछ हाथ नहीं आया. 


बीएसएफ के मुताबिक, फेंके गए 30 पैकेट में 25 किलो हेरोइन, एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए. भारत पाकिस्तान सरहद के गांव में चुरीवाला चुस्ती के नजदीक करीब 2 किलोमीटर भारत के अंदर ये पैकेट फेंके गए. बीएसएफ ने इस दौरान ड्रोन पर फायरिंग भी की लेकिन ड्रोन वापस लौटने में कामयाब रहा. बीएसएफ के मुताबिक, बराबद हेरोइन की बाजार में कीमत करीब 50 करोड़ से ज्यादा की है. 



बीते दिन, पंजाब के तरन तारन जिले के खेमकरण सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन समेत हेरोइन के पांच पैकेट बरामद हुए थे. पुलिस ने इस बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया और जांच शुरू की. पंजाब पुलिस ने बताया है कि जब्त ड्रोन एक हेक्सा कॉप्टर ड्रोन है. इसके साथ 5 किलो हेरोइन की खेप बंधी हुई थी. इस हेरोइन की खेप की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 35 करोड़ रुपये आंकी गई है. 


इससे पहले भी हुई थी कोशिश


इससे पहले 30 नवंबर को पाकिस्तान ने पंजाब सीमा के पार भारत में ड्रोन के जरिए घुसपैठ की कोशिश की थी. हालांकि इस दौरान बीएसएफ ने ड्रोन को मार गिराया था. पंजाब से पहले 29 नवंबर को जम्मू-कश्मीर में भी एक ड्रोन जब्त किया गया था. एसएसपी जम्मू चंदन कोहली से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जिस ड्रोन को जब्त किया था वो फोटोग्राफी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. 


यह भी पढ़ें.


Gujarat Assembly Elections: गुजरात में आज थमेगा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, BJP-AAP-कांग्रेस खेलेंगी आखिरी दांव