पंजाब: होम आइसोलेशन में रह सकते हैं कोविड-19 जांच की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर विदेश से आने वाले लोग
पंजाब कोविड-19 मामलों में देश में 17 वें नंबर पर है.रोजाना हो रही है 28,000 नमूनों की जांच.
चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने बुधवार को कहा कि अधिकतम 96 घंटा पुराना कोविड-19 निगेटिव प्रमाणपत्र लेकर विदेश से राज्य में आये लोग अब होम आइसोलेशन में रह सकते हैं. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि हवाई अड्डे पर अपनी जांच कराने वाले व्यक्ति भी संक्रमित रहित होने पर केंद्र सरकार के नये दिशानिर्देश के अनुसार गृह पृथक-वास में सकते हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब कोविड-19 मामलों में देश में 17 वें नंबर पर है.
रोजाना हो रही है 28,000 नमूनों की जांच मुख्यमंत्री ने कहा कि अफवाहों और दुष्प्रचार के चलते जांच में कमी आने के बाद, पुलिस द्वारा गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की पृष्ठभूमि में राज्य में फिर से रोजाना 28,000 के करीब नमूनों की रोज जांच की जा रही है.उन्होंने कहा कि मंगलवार को 28,688 परीक्षण हुए जो शीघ्र ही प्रतिदिन 30,000 नमूनों तक पहुंच जाएंगे.
फिलहाल सरकार का जोर जिंदगियां बचाने पर अमरिंदर सिंह ने कहा फिलहाल सरकार का जोर जिंदगियां बचाने पर है जिसके लिए समय से जांच अनिवार्य है.सिंह ने कहा कि कोविड-19 से मरने वालों के अंग प्रतिरोपण की खबरें पूरी तरह गलत और अतार्किक हैं. उन्होंने ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार अपनी कांग्रेस पार्टी के विधायकों और मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेस पर कोविड की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा, ‘‘हमें ऐसे अभियानों से प्रभावी ढंग से निपटना है.’’
पंजाब में अब केवल रविवार को रहेगा लॉकडाउन पंजाब सरकार ने बुधवार को कहा कि 30 सितंबर तक राज्य के सभी 167 निगम शहरों में अब सिर्फ रविवार को लॉकडाउन रहेगा. शनिवार को कोई लॉकडाउन नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- दुनियाभर में 2 करोड़ कोरोना मरीज ठीक हुए, 70 लाख का ईलाज जारी, 9 लाख से ज्यादा की मौत
अमेरिका-भारत-ब्राजील में दुनिया के 54% कोरोना मरीज, तीन देशों में 44% की मौत, 54% ठीक होकर घर गए