Mastermind Arrested in Patiala Violence: पंजाब में पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस ने शनिवार बरजिंदर सिंह परवाना की पहचान मुख्य आरोपी और शुक्रवार की घटना के मास्टरमाइंड के रूप में की थी. पटियाला रेंज के नए आईजी मुखविंदर सिंह छिना ने कहा था कि बरजिंदर सिंह परवाना एक आपराधिक प्रवृति वाला व्यक्ति है. उसके खिलाफ पहले से 4 प्राथमिकी दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि हिंसक झड़प को लेकर साजिश की जांच की जा रही है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. पंजाब पुलिस ने शनिवार को खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर हुई झड़प में कथित रूप से शामिल दो और लोगों को गिरफ्तार किया और घटना के पीछे आपराधिक पृष्ठभूमि वाले राजपुरा निवासी की पहचान की थी.
मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना गिरफ्तार
पुलिस ने दलजीत सिंह और कुलदीप सिंह के रूप में पहचाने गए दो और आरोपियों की गिरफ्तारी की थी. शुक्रवार की झड़प के कुछ घंटे बाद पुलिस ने बिना अनुमति के जुलूस निकालने और हिंसा भड़काने के आरोप में हरीश सिंगला को गिरफ्तार किया था. पटियाला रेंज के नए पुलिस महानिरीक्षक मुखविंदर सिंह छिना ने जानकारी देते हुए बताया था कि पटियाला में शुक्रवार की घटना के संबंध में छह प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और इनमें कुल 25 लोगों को नामजद किया गया है. बता दें कि हिंदू संगठनों ने दावा किया था कि खालिस्तान विरोधी मार्च निकालने की वजह से बवाल हुआ. हालांत बिगड़े तो पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी.
दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद बढ़ गया था तनाव
पटियाला में काली देवी मंदिर के पास खालिस्तान विरोधी मार्च के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव काफी बढ़ गया था. जानकारी के मुताबिक मार्च निकालने के विवाद में दो गुटों झगड़ा हुआ था. दोनों गुटों में तलवारें चलीं, पत्थरबाजी हुई. इस झड़प में पुलिस समेत कई लोग जख्मी हो गए थे. तनाव को देखते हुए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया था. वहीं, पटियाला हिंसा को लेकर सियासत भी तेज हो गई. शनिवार को आम आदमी पार्टी ने कहा था कि झगड़ा शिवसेना और शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं में हुआ था. वही कांग्रेस और बीजेपी ने हिंसा को लेकर AAP की भगवंत मान सरकार की नाकामी करार दिया.
ये भी पढ़ें:
Lakhimpur Kheri: संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य 5 मई को करेंगे लखीमपुर खीरी का दौरा, ये है वजह?