Patiala Violence: पटियाला हिंसा में पुलिस का बड़ा एक्शन, मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना अरेस्ट, अब तक 9 दंगाई गिरफ्तार
Patiala: पटियाला हिंसा मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में कुल 9 दंगाई को गिरफ्तार किया है. इस हिंसा का मास्टरमाइंड बरजिंदर परवाना भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.
Police Action in Patiala Violence: पटियाला हिंसा मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में कुल 9 दंगाई को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हरीश सिंगला, जग्गी पंडित, शंकर भारद्वाज को पटियाला से अरेस्ट किया. वहीं बरजिंदर सिंह परवाना को मोहाली से गिरफ्तार किया गया है. बरजिंदर परवाना पर खालिस्तानी समर्थन वाले नारे लगाने का आरोप है.
कौन कहां से हुआ अरेस्ट
सूचना के अनुसार, कुलदीप सिंह, दलजीत सिंह, राजेंद्र सिंह को पुलिस ने पटियाला से हिरासत में लिया. वहीं देवेंद्र सिंह को हरियाणा के जींद से पकड़ा गया है. इसके अलावा शिवदेव की गिरफ्तारी फतेहगढ़ से हुई है.
कौन है बरजिंदर सिंह परवाना
पटियाला में 29 अप्रैल को हुई हिंसा का मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना उर्फ सन्नी राजपुरा का रहने वाला है. इसकी उम्र 37 साल है और वह कई केस में नामजद है. कुछ केस में वह जमानत पर बाहर है. पुलिस का कहना है कि साल 2007 में परवाना सिंगापुर घूमने गया था. वहां वह करीब 17 महीने तक रहा. इसके बाद वह भारत लौट आया और धार्मिक दीवान लगाकर सिखी का प्रचार करने लगा. इसी दौरान दमदमी टकसाल जत्था राजपुरा की स्थापना हुई औऱ इसका प्रमुख वह बन गया. वह कई बार भड़काऊ भाषण भी दे चुका है.
क्या है पूरा विवाद
बता दें कि पटियाला में 29 अप्रैल को काली देवी मंदिर के पास खालिस्तान विरोधी मार्च के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव काफी बढ़ गया था. जानकारी के मुताबिक मार्च निकालने के विवाद में दो गुटों झगड़ा हुआ था. दोनों गुटों में तलवारें चलीं, पत्थरबाजी हुई. इस झड़प में पुलिस समेत कई लोग जख्मी हो गए थे. तनाव को देखते हुए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया था. इस झड़प के दौरान कुछ लोग खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाते दिखे थे.
ये भी पढ़ें