Action Against Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की हो सकती है गिरफ्तारी, पूरे पंजाब में कल तक के लिए इंटरनेट बंद
Action Against Amritpal Singh: पंजाब में कई जगहों पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है. पंजाब सरकार ने कानून व्यवस्था को देखते हुए अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर कार्रवाई की है.
Amritpal Singh Row: पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर सकती है. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के 6 साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो गाड़ियां तो पकड़ ली, लेकिन अमृतपाल सिंह में भागने में कामयाब रहा.
खबर है कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पीछा किया. अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने हेट स्पीच समेत तीन मामले दर्ज किए हैं. इन्हीं को लेकर ये कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच पंजाब के कई इलाकों में कल 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं.
पंजाब के कई जिलों में इंटरनेट बंद
बठिंडा जिले में कई जगहों पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है. अमृतसर में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया है. पटियाला, मोगा, मोहाली जिले में कई जगहों पर नेट बंद कर दिया गया है. लोगों के फोन तो आ रहे हैं, लेकिन इंटरनेट काम नहीं कर रहा है.
Internet services suspended in Punjab till Sunday: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) March 18, 2023
अंडरग्राउंड हो गया अमृतपाल
अमृतपाल अपनी मर्सडीज गाड़ी छोड़कर अंडरग्राउंड हो गया है. उसने अपनी कार भी बदल ली है. अमृतपाल पर गिरफ्तारी का दबाव बढ़ रहा है. एनएसए लगाने पर भी विचार हो रहा है. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के साथियों से हथियार भी बरामद किए हैं. पंजाब पुलिस ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने और फर्जी खबर नहीं फैलाने का आग्रह किया है. पंजाब पुलिस ने ट्वीट किया कि पंजाब पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है.
ये भी पढ़ें-
'शीशे के घरों में रहने वालों को पत्थर नहीं फेंकना चाहिए', BJP सांसद निशिकांत दुबे पर महुआ का हमला