Lawrence Bishnoi Case: लॉरेंस बिश्नोई को लेकर पंजाब और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल में अनबन, क्या है पूरा मामला?
Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली लाने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को तीसरी बार प्रोडक्शन वारंट के लिए कोर्ट जाना होगा.
Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में अनबन हो गई. एबीपी न्यूज को सूत्रों ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई को मंगलवार (4 जुलाई) को दिल्ली लाना था, लेकिन पंजाब पुलिस ने फोर्स नहीं होने का हवाला दिया.
इस कारण बिश्नोई अगले कई दिन दिल्ली नहीं आ पाएगा. सूत्रों ने कहा कि सोमवार शाम (3 जुलाई) से स्पेशल सेल पंजाब के भटिंडा में बिश्नोई को दिल्ली लाने के लिए मौजूद थी. बिश्नोई के खिलाफ दूसरा प्रोडक्शन वारंट मंगलवार तक का ही था तो जो कि अब खत्म हो गया.
ऐसे में दिल्ली पुलिस को बिश्नोई को कस्टडी में लेने के लिए तीसरी बार फिर प्रोडक्शन वारंट के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा.
सुरक्षा एजेंसियों को क्या पता लगा है?
सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट्स मिले हैं की लॉरेंस बिश्नोई को खतरा है. इस कारण उसे पंजाब से दिल्ली लेकर आने में पंजाब पुलिस की भारी फोर्स की भी जरूरत होती है, लेकिन पुलिस ने दूसरी बार फोर्स नहीं होने का हवाला दिया.
ये भी पढ़ें- Threat To Salman Khan: 'हम सलमान को जरूर मारेंगे', गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फिर दी धमकी, कहा- भाई से माफी नहीं मांगी