Sirhali RPG Attack Case: पंजाब के सिरहाली में हुए आरपीजी अटैक मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपियों के पास से एक लोडेड आरपीजी बरामद हुआ है. पंजाब के डीआईजी गौरव यादव ने इसकी पुष्टि की है. डीजीपी गौरव यादव ने मंगलवार (27 दिसंबर) को एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. 


डीजीपी गौरव यादव ने अपने ट्वीट में कहा, "पंजाब पुलिस ने सिरहाली आरपीजी हमले मामले की आगे की जांच में एक लोडेड आरपीजी जब्त किया और मॉड्यूल के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया." पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया, "कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर लंडा के इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया गया था. इस पूरे नेटवर्क को फिलीपींस से यादविंदर सिंह चला रहा है."


 






लखबीर सिंह लांडा है मास्टरमाइंड


पुलिस ने इस मामले में अबतक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं. 7 आरोपियों की गिरफ्तारी 16 दिसंबर तक ही हो गई थी, 3 आरोपी अब धरे गए हैं. डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक, कनाडा में बैठा वांछित गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा ही इस घटना का मास्टरमाइंड है. इस घटना का पाकिस्तान से भी कनेक्शन सामने आया था. 


क्या है पूरा मामला?


10 दिसंबर को देर रात करीब 1 बजे तरनतारन जिले में सरहाली पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ था. इस हमले में बिल्डिंग के शीशे टूट गए थे. रॉकेट लॉन्चर पहले कहीं और गिरा, उसके बाद डायवर्ट होकर पुलिस स्टेशन में आया. माना जा रहा है कि अगर यह रॉकेट सीधा स्टेशन पर आता तो बड़ा नुकसान हो सकता था. पंजाब में इस तरह का यह दूसरा हमला है. इससे पहले मोहाली के सेक्टर-77 में भी आरपीजी पर अटैक किया गया था.


ये भी पढ़ें-20 साल की युवती को पेंचकस से 51 बार गोदा, कातिल फ्लाइट से आया था मिलने