Rahul Gandhi Security Breach: पंजाब के होशियारपुर में मंगलवार (17 जनवरी) को कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान एक व्यक्ति राहुल गांधी के बेहद नजदीक आ गया और उनको गले लगा लिया. शख्स सुरक्षा घेरे को तोड़कर राहुल गांधी के पास पहुंच गया था. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों और कांग्रेस नेताओं ने शख्स को वहां से तुरंत हटा दिया और उसे पीछे ले गए. इस पूरी घटना पर पंजाब लॉ एंड ऑर्डर विंग के आईजी जीएस ढिल्लो का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि सुरक्षा में चूक नहीं हुई है.
आई जी ने कहा, "इसमें कोई भी सुरक्षा चूक नहीं थी. मैं भी यात्रा में था और आगे चल रहा था. मैंने खुद पीछे जाकर वेरिफाई किया है. राहुल जी ने खुद उसे बुलाया था और यात्रा में वो राहुल जी से गले मिला. यात्रा तेज चल रही थी, इसलिए उसे साइड किया गया."
'ऐसा लगता है कि सुरक्षा में चूक है, लेकिन..'
IG ने वीडियो का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि सुरक्षा में चूक है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. जीएस ढिल्लो ने कहा, "हमने पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिस तरीके से उसने राहुल गांधी को गले लगाया उसकी उम्मीद नहीं थी."
'पंजाब पुलिस कर रही कॉपरेट'
इस पूरी घटना पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा वारिंग की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में पंजाब पुलिस पूरा कॉपरेट कर रही है और सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती गई है. राजा वारिंग ने कहा, "राहुल जी खुद लोगों को यात्रा में शामिल होने के लिए बुला लेते हैं और इसमें सुरक्षा में कोई कोताही नहीं हुई है."
कांग्रेस ने उठाया था राहुल की सुरक्षा का मुद्दा
गौरतलब है कि कांग्रेस ने पिछले महीने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि दिल्ली में यात्रा के दौरान "सुरक्षा का उल्लंघन" किया गया. कांग्रेस ने यात्रा में भाग ले रहे राहुल गांधी और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की मांग की थी.
केंद्र ने दिया था ये जवाब
वहीं, केंद्र सरकार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार गांधी के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, लेकिन उन्होंने खुद 2020 से 113 बार सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया.
ये भी पढ़ें- Republic Day: गणतंत्र दिवस पर खतरे में दिल्ली! ड्रॉप डेड मेथड से पाक ने भेजे हथियार, इन चार को तलाश रही पुलिस