SIT Interrogates Ram Rahim: गुरमीत राम रहीम से जेल में चली करीब 9 घंटे पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला?
SIT Interrogates Ram Rahim: पंजाब पुलिस की एसआईटी ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से सुनारिया जेल में पूछताछ की.
Punjab Police SIT Interrogates Ram Rahim: पंजाब पुलिस की एसआईटी ने सोमवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से जेल में करीब 9 घंटे तक पूछताछ की. अपनी दो अनुयायियों से दुष्कर्म के लिए 2017 में सजा सुनाए जाने के बाद से गुरमीत राम रहीम सिंह सुनारिया जेल में बंद है.
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को सिखों के पवित्र ग्रंथ, गुरु ग्रंथ साहिब की ‘बीर’ (प्रतिलिपि) की चोरी के मामले में 2015 में आरोपी के रूप में नामित किया गया था.
सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी ने राम रहीम से 40 से ज्यादा सवाल किए गए. इस दौरान गुरमीत राम रहीम सवालों के जवाब देने से बचते नजर आए. गिरफ्तारी के बाद पहली बार किसी जांच एजेंसी ने सामने बैठकर गुरमीत राम रहीम से पूछताछ की है.
अधिकारियों ने बताया कि महानिरीक्षक एसपीएस परमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय विशेष जांच दल सुबह राजपुरा से सुनारिया जेल के लिए रवाना हुआ. टीम के अन्य सदस्यों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एमएस भुल्लर, पुलिस उपाधीक्षक लखवीर सिंह और निरीक्षक दलबीर सिंह शामिल हैं.
परमार ने रोहतक रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा, ‘‘यह जांच की प्रक्रिया है, जिसे हम आगे बढ़ा रहे हैं.’’
बता दें कि पिछले दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि 2015 की बेअदबी की घटनाओं के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और पंजाब पुलिस का एक विशेष जांच दल तेजी से इन घटनाओं के मामले में जांच कर रहा है. एसआईटी जेल जाकर ‘बाबा’ से पूछताछ करेगी. चन्नी ने कहा, ‘‘यह मेरे गुरु से जुड़ा मुद्दा है और पंजाब की अंतरात्मा का सवाल है.’’
Punjab News: श्रेय लेने के चक्कर में पंजाब सरकार ने की अपनों की किरकिरी, पढ़ें पूरा मामला