Interrogation With Mahakal: पुणे पुलिस (Pune Police) गिरफ्त में आया सौरभ महाकाल (Saurabh Mahakal) उन शातिर शूटर्स (Sharp Shooter) में शामिल है जिनके नाम का खुलासा पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने दो दिन पहले मूसेवाला मर्डर केस (Moose Wala Murder Case) में किया था. महाकाल की गिरफ्तारी पुणे में दर्ज मकोका के केस (Makoka Case) में हुई है लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद मूसेवाला मर्डर केस में भी उससे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि सौरभ महाकाल संतोष यादव गैंग (Santosh Yadav Gang) का सदस्य है. संतोष यादव पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.


महाकाल का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी है और उसपर राजस्थान में भी कुछ केस दर्ज हैं. लॉरेंस बिश्नोई 20 जून तक पुलिस रिमांड में है और अब पंजाब पुलिस भी उसके साथ पूछताछ करेगी.


मूसेवाला मर्डर केस का मास्टरमाइंट लॉरेंस बिश्नोई


मूसेवाला मर्डर केस की जांच में पंजाब पुलिस के अलावा दिल्ली पुलिस भी जुटी हुई है. दिल्ली पुलिस की जांच में अब तक जो खुलासा हुआ है उसके मुताबकि मूसेवाला मर्डर केस का मास्टर माइंड लॉरेंस बिश्नोई ही है. लॉरेंस का करीबी सचिन बिश्नोई का केस से सीधा संबंध नहीं है लेकिन सचिन बिश्नोई ने हत्याकांड में क्वार्डिनेशन का काम किया है.


हो सकते हैं कुछ और खुलासे


दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ये खुलासा लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से पूछताछ के बाद किया है. ऐसे में अभी कुछ और खुलासे हो सकते हैं. इस बीच पुणे (Pune) से महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने सौरभ महाकाल (Saurabh Mahakal) नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया जिसका सीधा कनेक्शन मूसेवाला मर्डर केस से है. हालांकि महाकाल की गिरफ्तारी (Mahakal Arrest) दूसरे केस में हुई है लेकिन मूसेवाला मर्डर केस में भी उसके साथ पूछताछ की जाएगी. आपको बता दें कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने पहले ही सौरभ महाकाल का नाम मूसेवाला मर्डर केस में लिया था.


ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के ‘‘भोग’’ कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब, कई राज्यों से पहुंचे लोग


ये भी पढ़ें: Mansa News: अंतिम अरदास' में भावुक हुए Sidhu Moose Wala के पिता, बचपन की ऐसी बातें बतायी जो...