Punjab Elections: आद आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब की राजनीति का राखी सावंत कहा है. उन्होंने सिद्धू के एक ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि कैप्टन (सीएम अमरिंदर सिंह) के खिलाफ लगातार बयानबाज़ी के लिए कांग्रेस ने उन्हें फटकार लगाई. इसलिए आज वो बदलाव के लिए अरविंद केजरीवाल के पीछे पड़े हैं.


राघव चड्ढा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कल तक का इंतज़ार कीजिए क्योंकि फिर से वो कैप्टन के खिलाफ पूरे उत्साह के साथ इल्ज़ाम लगाना शुरू करेंगे.


 






दरअसल आज कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने किसान कानूनों को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने ट्विटर पर अपना एक वीडियो ट्वीट किया और लिखा, "किसानों का शोषण और फसलों की कीमतों को भी घटाना, जबकि एमएसपी का एलान हो चुका है. अरविंद केजरीवाल जी आपने केंद्र के कालू कानून प्राइवेट मंडी को नोटीफाई किया. क्या इसे डि-नोटीफाईड कर दिया गया है या नाटक अप भी जारी है."


 






सिद्धू ने वीडियो में कहा, "आम आदमी पार्टी की बात. एक दिसंबर 2020 में केजरीवाल सरकार ने एपीएमसी कानून को रद्द करने और प्राइवेट मंडी स्थापित करने के लिए मोदी सरकार के खेती कानून में से एक कानून नोटीफाई किया, जबकि किसान दिल्ली के बॉर्डरों पर आंदोलन कर रहे थे. दो बार ड्रामा किया. सेशन बुलाकर, बिल फाड़कर. पर क्या जो प्राइवेट मंडियों वाला कानून नोटिफाई किया था, उसे डि नोटीफाई किया, अगर डिनोटीफाई करते हैं तो मैं मान जाउंगा. ये ड्रामा है सब, ये दिखावा है सब, ये मगरमच्छ के आंसू हैं."



PAK vs NZ: सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज रद्द, आज खेला जाना था पहला वनडे


Manoj Patil को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में साहिल खान और तीन अन्य के खिलाफ मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया