Punjab Politics: किसी समय पंजाब (Punjab) की सबसे ताकतवर पार्टी रही अकाली दल (Akali Dal) में सब कुछ सही नहीं चल रहा है. सूत्रों की मानें तो पार्टी के अंदर बगावत के सुर सुनाई दे रहे हैं. जिसके मद्देनजर पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) हरकत में आ गये हैं. उन्होंने पार्टी में अनुशासनात्मक कमेटी का गठन कर दिया है.
इस कमेटी का नेतृत्व सिकंदर सिंह मलूका करेंगे. चार अन्य नेताओं को भी कमेटी का सदस्य बनाया गया है. सुखबीर सिंह बादल ने सभी पार्टी नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि पार्टी से जुड़े हुए किसी भी मुद्दे पर अगर चर्चा की जानी है तो वह पार्टी फोरम पर ही की जानी चाहिए. अलग से किये जाने पर यह अनुशासनहीनता मानी जाएगी और वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है.
अकाली दल के किस नेता के घर पर हुई बैठक
फिलहाल अकाली दल के नेताओं की यह मीटिंग रविकिरण काहलों के घर पर हुई है. इस मीटिंग में जगमीत बराड़, विधायक मनप्रीत अयाली, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, गुरप्रताप सिंह बंडाला, बोनी अजनाला और चरणजीत अटवाल के अलावा कई और नेता भी शामिल थे.
क्यों नाराज है पार्टी हाईकमान?
हाल ही में विधायक अयाली ने राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में एनडीए (NDA) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) का समर्थन करने पर पार्टी के निर्णय का विरोध किया था. इसके साथ ही इसी विरोध पर उन्होंने मतदान नहीं किया था. उनके इस कदम से पार्टी हाईकमान में खासी नाराजगी है और इसके बाद वह अमृतसर (Amritsar) में हुई बैठक को लेकर भी नाराज है.
Defence Expo 2022: रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते रद्द की गई थी डिफेंस एक्सपो, अब इस तारीख से होगा आयोजन
Chinese Mobile: भारत 12,000 से कम कीमतों वाले चीनी फोन पर लगाना चाहता है प्रतिबंध, रिपोर्ट में दावा