Punjab Assembly Election 2022: पंजाब के सीएम चन्नी के यूपी और बिहार के लोगों पर दिये गये विवादित बयान के बाद सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज पंजाब में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि क्या गुरुनानक ने यही संदेश दिया है. कांग्रेस के लोग समाज को बांटने वाली राजनीति कर रहे हैं.
समाज को बांट कर सत्ता हासिल करना है सरकार का लक्ष्य
रक्षामंत्री ने कहा कि यह लोग समाज को बांट कर सत्ता हासिल करना चाहते हैं. रक्षामंत्री ने आगे कहा कि जब चन्नी यह बात कह रहे थे तब प्रियंका गांधी वहां पर मौजूद थीं. जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुये कहा कि कांग्रेस ने पंजाब को लूटा और दूसरी पार्टी दिल्ली से आकर यहां सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं.
लोकतंत्र के नाम पर लूटतंत्र नहीं होगा बर्दाश्त
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी कहती है कि सरकार बनेगी तो नशाबंदी कर देंगे. उन्होंने दिल्ली में गली-गली में शराब की दुकानें खोल दी हैं. रक्षामंत्री ने आगे कहा कि आज पंजाब में बदलाव की हवा है. जनता लोकतंत्र के नाम पर लूटतंत्र को अब और बर्दाश्त नहीं करेगी. मगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मान ही नहीं रहे. एक ने पंजाब को लूटा और दूसरा दिल्ली में है. इनसे बच के रहना है.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास दो बल्लेबाज पिच पर हैं और दोनों ही एक साथ बैटिंग करना चाहते हैं. कोई non striker रहना ही नहीं चाहता है. एक ही क्रीज़ पर दो बल्लेबाज़ लड़ रहे हैं. इनका तो आउट होना तय है.
चन्नी के बयान पर बिहार के सीएम ने जताई हैरानी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम चन्नी के इस बयान पर हैरानी जताते हुये कहा है कि पंजाब में बिहार के लोगों की कितनी बड़ी भूमिका है. पता नहीं लोग कैसे इस तरह से बाते करते हैं. सीएम नीतीश ने आगे कहा कि पंजाब में बिहार के लोगों की कितनी बड़ी भूमिका है, बिहार के लोगों ने कितनी सेवा की है. हमें तो आश्चर्य होता है कि ऐसी बात लोग कैसे बोल देते हैं.
KCR Birthday: सभी खटास को भुलाकर पीएम ने दी तेलंगाना सीएम केसीआर को जन्मदिन की शुभकामनाएं