चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सरकारी कर्मियों के लिए घोषणापत्र जारी किया जिसमें छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने, अनुबंध पर काम कर रहे कर्मियों को नियमित करने जैसे कई वादे किए गए हैं. आप की घोषणा-पत्र समिति के प्रमुख कंवर संधु ने कहा कि पंजाब के सरकारी कर्मी राज्य की प्रशासनिक मशीनरी का अहम हिस्सा हैं, लिहाजा उनकी मांगों को ध्यान में रखकर पार्टी ने ऐसा घोषणापत्र जारी किया जिसमें उनके मुद्दों का निदान है.
संधु ने आश्वासन दिया कि अगर आप की सरकार बनती है तो छठे वेतन आयोग की सिफारिशें पूरी तरह लागू की जाएंगी और वेतन में समानता जैसे मुद्दों को सुलझाने के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी. आप नेता ने कहा कि राज्य में अनुबंध पर काम करने वाले सभी कर्मियों को नियमित किया जाएगा और राज्य में न्यूनतम वेतन की समीक्षा एक समिति की ओर से की जाएगी.
घोषणापत्र के मुताबिक आंगनबाड़ी, आशा और मध्याह्न भोजन के कर्मियों की तनख्वाह दोगुना कर दी जाएगी.