पंजाब चुनाव: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी की
नई दिल्ली: कांग्रेस ने चार फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आज शेष तीन सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. इंदरबीर सिंह बोलारिया अमृतसर साउथ से चुनाव लड़ेंगे जबकि मंजू बंसल मनसा से पार्टी की प्रत्याशी होंगी.
कांग्रेस ने एक बयान में बताया कि लुधियाना पूर्व से संजय तलवार को टिकट दिया गया है. इन तीनों नामों के साथ ही पार्टी ने राज्य में होने वाले 117 विधानसभा सीट के लिए अपने सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है.
अमृतसर दक्षिण से वर्तमान विधायक बोलारिया पिछले साल अक्तूबर में अकाली दल छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुये थे. जबकि मंजू बंसल कांग्रेस के पूर्व विधायक मंगत राय बंसल की पत्नी हैं. तलवार लुधियाना से कांग्रेस के वर्तमान पाषर्द हैं.
इस साल पार्टी ने राज्य में सत्तारूढ़ शिअद के खिलाफ वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतारा है. कांग्रेस राज्य इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ लांबी से मैदान में हैं, जबकि पार्टी के युवा तुर्क और लुधियाना से सांसद रणवीत सिंह बिट्टू जलालाबाद से मैदान में उतरेंगे जो राज्य के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल का गढ़ है.
अमरिंदर अपने परंपरागत पटियाला शहरी क्षेत्र से भी मैदान में हैं. पार्टी ने क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू को भी अमृतसर पूर्व से प्रत्याशी बनाया है. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ शिअद-भाजपा गठबंधन, कांग्रेस और पंजाब में पहली बार चुनाव लड़ रहे आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.