Punjab Power Crisis: 'कोयले की कोई कमी नहीं', देश में बिजली संकट के बीच पंजाब के डिप्टी चीफ इंजीनियर का दावा
Punjab Power Crisis: पंजाब के उप मुख्य अभियंता संजीव प्रभाकर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, 'राज्य में कोई कोयले की कमी नहीं है.'
Punjab Power Crisis: देश की राजधानी समेत कई राज्यों में कोयले की किल्लत के चलते बिजली संकट पैदा होते दिख रहा है. कुछ राज्यों में 7 से 8 घंटे बिजली कटौती देखने को मिल रही है. वहीं, पंजाब के उप मुख्य अभियंता संजीव प्रभाकर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, 'राज्य में कोई कोयले की कमी नहीं है.'
संजीव प्रभाकर ने कहा, 'गर्मी के दिनों में भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग में 30-40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अगर कही बिजली कटौती हुई तो वो 2 थर्मल प्लांटों में तकनीकी समस्याओं के कारण थी. इस दौरान 800 मेगावाट की आपूर्ति प्रभावित हुई.' बात दें, इससे पहले भगवंत मान की सरकार में बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने बिजली संकट का सारा ठीकरा चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार पर फोड़ा. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस की चरणजीत चन्नी सरकार ने मौजूदा सीजन के लिए बिजली को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया था. इस साल पहले के मुकाबले बिजली में 40 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है. हमारी सरकार कोशिश कर रही है इस संकट से पंजाब के लोगों को निजात दिलाने की.''
Ludhiana,Punjab| No shortage of coal. Demand for electricity increased by 30-40% due to extreme heat in summer. Power cuts were result of some technical issues in our 2 thermal plants, supply of 800MW was impacted: Deputy chief engineer Sanjeev Prabhakar on power cuts (29.04) pic.twitter.com/rfptK9liLb
— ANI (@ANI) April 30, 2022
विपक्ष के निशाने पर सरकार
इससे पहले पंजाब में विपक्षी दलों ने भीषण गर्मी के दौरान कई जगहों पर बिजली कटौती को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा. विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि वह उपभोक्ताओं को चौबीस घंटे बिजली देने का वादा पूरा करने में विफल रही है. विपक्षी दलों ने दावा किया कि राज्य में 10 से 13 घंटे की लंबी बिजली कटौती की जा रही है, खासकर ग्रामीण इलाकों में. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तंज कसते हुए कहा, ''अब तक मान साहब, आप समझ गए होंगे कि शासन एक वास्तविक चुनौती है, कोई लाफ्टर चैलेंज नहीं.''
यह भी पढ़ें.
Maharashtra: महानगर गैस ने CNG के दाम चार रुपये बढ़ाए, रसोई गैस की कीमतों में नहीं की वृद्धि