Ludhiana Court Blast: पंजाब (Punjab) की लुधियाना कोर्ट में कल हुए ब्लास्ट के पीछे किसका हाथ है? क्या कोई पंजाब को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है? इन तमाम सवालों के पीछे बड़ी वजह ब्लास्ट की टाइमिंग है. पंजाब में चुनाव (Punjab Elections) करीब हैं, इसीलिए सियासत भी जोर पकड़ चुकी है. उधर, NIA और NSG की टीमें जांच में जुटी हैं, लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है. इस घटना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.


केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी


ये भी अभी तक साफ नहीं है कि बम ब्लास्ट में जिस शख्स की मौत हुई, वो आत्मघाती हमलावर था या फिर वो कोई बेगुनाह था, जो इस धमाके में मारा गया. ब्लास्ट के कई घंटों बाद रात करीब सवा 10 बजे उस शख्स की लाश बाहर निकाली गई, जो इस धमाके में मारा गया. NIA और NSG की टीमें एक दिन पहले ही लुधियाना पहुंच चुकी हैं. NSG की 3 टीमें जांच में जुटी हुई हैं. केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है. साथ ही, केंद्रीय खुफिया और जांच एजेंसियों को भी अपनी रिपोर्ट देने को कहा है.


सीएम चन्नी नेबिक्रम सिंह मजीठिया पर क्या आरोप लगाए?


इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया का नाम लेकर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, ''जिस दिन से हम नशे के पीछे पड़े है इस तरह की घटना हो रही है. मजीठिया के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद ही ऐसी घटना क्यों घटी? मजीठिया पर मामला दर्ज होने के बाद ही बेअदबी वाली घटनाएं और धमाके क्यों हो रहे हैं?''


अकाली दल ने दिया सीएम चन्नी को जवाब


अकाली दल ने सीएम चन्नी के बयान पर एतराज जताया है. अकाली दल की तरफ से ट्वीट करके कहा गया, ''हम मुख्यमंत्री के उस बयान की निंदा करते हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि बेअदबी वाली घटनाएं और धमाके बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद हुए हैं. उन्हें इन मामलों के राजनीतिकरण करने की बजाय मामले की जांच में तेजी लानी चाहिए.''


पंजाब में चुनाव करीब हैं, इसलिए एकदूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्रीय एजेंसियों को निशाने पर ले लिया. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ''एजेंसियां शक के घेरे में हैं. पंजाब में एक समुदाय को डराने की कोशिश हो रही है. पहले बेअदबी अब धमाका ? यह चुनाव के पास ही क्यों होता है?'' 


CJI ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से की बात


बता दें कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एन वी रमना ने इस बम धमाके पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि शंकर झा से फोन पर बात करके घटना की जानकारी ली और उम्मीद जताई कि सरकार देश भर के कोर्ट परिसरों में सुरक्षा के बेहतर इंतज़ाम करेगी.