चंडीगढ़ः पंजाब को 18-44 आयु वर्ग के लिए कोविशील्ड की 1.50 लाख डोज का नया स्टॉक मिला है. राज्य सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को 30 लाख डोज का ऑर्डर दिया था जिसमें से अब तक 2.50 लाख डोज मिल चुकी हैं. राज्य में शुक्रवार को इस आयु वर्ग में को- मॉर्बिडिटी वाले लोगों और हेल्थ वर्कर्स के परिवारों के लिए टीकाकरण शुरू हुआ और 18,197 लोगों को पहली डोज दी गई.


इस बीच, राज्य के बुलेटिन के अनुसार पंजाब में संक्रमण के दैनिक मामलों में थोड़ी कमी आई है. शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 8,068 नए कोविड मामले आए और 180 लोगों की मौत हुई. गुरुवार को राज्य में 8,494 नए मामले दर्ज किए गए थे. पंजाब में कुल मामले 4,83,984 हैं और एक्टिव केस की संख्या 79359 है. 180 नई मौतों के बाद पंजाब में मौतों का आंकड़ा 11,477 हो गया है.


राज्य में 421 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर
पंजाब में मृत्यु दर (सीएफआर) 2.37% है, जो राष्ट्रीय सीएफआर 1.09% से ज्यादा है. वेंटिलेटर सपोर्ट पर 421 मरीज हैं और 9,820 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. सबसे अधिक नए मामले लुधियाना (1,320) में आए. इसके बाद बठिंडा (988), एसएएस नगर (661), पटियाला (570) और जालंधर (551) का नंबर रहा.
 
शुक्रवार को अमृतसर में मौतों का आंकड़ा सबसे ज्यादा रहा
 वहीं, राज्य में 180 मौतों में सबसे ज्यादा 23 मौतें अमृतसर डिस्ट्रिक्ट में हुई. इसके बाद लुधियाना (19), बठिंडा (18), जालंधर और पटियाला में 13-13 मौत, मुक्तसर (11), गुरदासपुर और एसएएस नगर (10) का फाजिल्का और संगरूर में 9-9 मौत हुई. वहीं,  होशियारपुर (8), एसबीएस नगर (6), कपूरथला (5), पठानकोट (4), बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, मानसा, मोगा और फरीदकोट में 3 -3और तरन तरण और रोपड़ में 2-2 लोगों को वायरस से जान गंवानी पड़ी. इसके अलावा राज्य में  8,446 केस रिकवर हुए और कुल 37,716 वैक्सीन डोज लोगों को दी गईं. 


यह भी पढ़ें


स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट, देश में अबतक 18 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ


DRDO की कोरोना दवा 2DG अगले हफ्ते मार्केट में होगी लॉन्च, मरीज तेजी से ठीक होंगे