पंजाब में AAP सरकार के 5 महीने पूरे, पांच मंत्रियों रिपोर्ट कार्ड जारी कर किया ये बड़ा दावा
Bhagwant Mann: पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने पांच महीने पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. इसमें दावा किया कि शराब माफिया समाप्त कर दिया है.
Bhagwant Mann Government: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने पांच महीने पूरे हो गए. इस मौके पर राज्य के पांच मंत्रियों ने भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann) का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश किया है. इसमें बताया कि सरकार ने जनता की भलाई के लिए क्या-क्या किया है. रिपोर्ट कार्ड में दावा किया कि हमने शराब माफिया खत्म कर दिया, लोगों के इलाज के लिए आम आदमी क्लीनिक खोले हैं. साथ ही मंत्रियों ने वादा किया कि अगले पांच साल में हर जिले में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे.
रिपोर्ट कार्ड की मुख्य बातें
पंजाब की आप सरकार ने 6349 करोड़ कर्ज वापस किया है.
सरकार ने 10729 करोड़ का कर्ज लिया है.
केंद्र सरकार से हमें 703 करोड़ रुपये मिले.
जीएसटी में 23 फीसदी का इजाफा हुआ है.
एक्साइज में हमने 56 फीसदी का टारगेट था जिसमें से 43 प्रतिशत पूरा हो गया है.
पंजाब से शराब माफिया खत्म कर दिया.
अब तक 75 आम आदमी क्लीनिक खोले गए.
आने वाले 5 साल में हर जिले में मेडिकल कॉलेज होगा.
पंजाब की जेलों से पांच महीने में 2829 मोबाइल बरामद हुए.
पंचायत मंत्रालय ने अब तक 9053 एकड़ जमीन से अवैध कब्जा छुड़ाया.
ਮਾਨ ਸਰਕਾਰ ਦੇ 5 ਮਹੀਨੇ ਪੂਰੇ ਹੋਣ 'ਤੇ 5 ਮੰਤਰੀਆਂ ਦੀ ਵੱਡੀ ਪ੍ਰੈੱਸ ਕਾਨਫਰੰਸ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਤੋਂ LIVE https://t.co/KJWpwzHLw7
— AAP Punjab (@AAPPunjab) August 16, 2022
आप पार्टी की हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए तैयारी शुरू
हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कल यानी बुधवार को शिमला आ रहे हैं. आप प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी दी कि दोनों नेता कल हिमाचल की जनता को बड़ी सौगात देंगे.
यह भी पढें-
Punjab News: पंजाब में 75 मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत, CM भगवंत मान ने किया उद्घाटन