Sangrur Bypolls: संगरूर लोकसभा सीट पर AAP को झटका, सिमरनजीत सिंह मान जीते
Sangrur Lok Sabha By election: पंजाब में संगरूर लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान (Simranjit Singh Mann) चुनाव जीत गए हैं.
Punjab Sangrur Lok Sabha By election Result: पंजाब में संगरूर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमेल सिंह (Gurmail Singh) चुनाव हार गए हैं. यहां से शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान को चुनाव में जीत मिली है. शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान (Simranjit Singh Mann) ने आप उम्मीदवार गुरमेल सिंह को 5822 मतों से हराया. संगरूर लोकसभा उपचुनाव के दौरान कम मतदान हुआ था. यहां केवल 45 फीसदी वोट पड़े थे, जो 2019 के चुनावों की तुलना में 27.1 प्रतिशत कम था.
संगरूर लोकसभा से चुनाव जीतने वाले सिमरनजीत सिंह मान IPS अधिकारी भी रहे हैं. सिमरनजीत मान 1989 में तरण तारन से और 1999 में संगरूर सीट से लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं. वो अभी तक 6 बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं.
संगरूर सीट से सिमरनजीत सिंह मान की जीत
देश में 3 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Seat) और 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद आज मतगणना का काम हुआ. संगरूर लोकसभा सीट पर मतगणना का काम पूरा हो गया है और यहां से शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान को जीत हासिल हुई है. सिमरनजीत सिंह मान ने AAP उम्मीदवार गुरमेल सिंह को 5822 मतों से हराया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के इस्तीफे के बाद संगरूर लोकसभा की सीट खाली हुई थी. जिसके बाद यहां भी 23 जून को वोटिंग हुई थी. दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने भी सपोर्ट किया था.
संगरूर सीट पर कौन-कौन थे उम्मीदवार?
संगरूर लोकसभा सीट के लिए 23 जून को हुए उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान (Simranjit Singh Mann) चुनाव मैदान में थे. वहीं आम आदमी पार्टी ने यहां से गुरमेल सिंह को उतारा था. कांग्रेस के दलवीर गोल्डी और बीजेपी के कवल ढिल्लों भी चुनाव मैदान में थे. अकाली दल की कमलदीप कौर राजोआणा भी चुनाव में किस्मत आजमा रहीं थीं. बता दें कि संगरूर सीट से भगवंत मान लगातार दो बार सांसद रहे हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था और पंजाब के मुख्यमंत्री बने.
कौन हैं सिमरनजीत सिंह मान?
सिमरन जीत सिंह मान (Simranjit Singh Mann) शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख हैं. ये IPS अधिकारी भी रहे हैं. सिमरन जीत सिंह 1989 में तरण तारन से और 1999 में संगरूर (Sangrur) से सांसद भी रहे हैं. इससे पहले उन्होंने अब तक 6 बार लोकसभा (Lok Sabha Election) का चुनाव लड़ा है. ये सातवीं बार है जब उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ा है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी वे अमरगढ़ से मैदान में उतरे थे जिसमें वो आप (AAP) उम्मीदवार प्रोफेसर जसवंत सिंह गज्जनमाजरा से चुनाव हार गए थे.
ये भी पढ़ें: