Punjab: कबाड़ कारोबारी की पत्नी लॉटरी खरीद बनी करोड़पति, कहा- कभी ऐसा नहीं सोचा था
पंजाब में एक स्क्रैप डीलर की पत्नी के नाम 1 करोड़ की लॉटरी निकली है. इसपर उसका कहना है कि उसने सोचा भी नहीं था कि वो कभी 1 करोड़ रुपये की लॉटरी जीतेगी.
![Punjab: कबाड़ कारोबारी की पत्नी लॉटरी खरीद बनी करोड़पति, कहा- कभी ऐसा नहीं सोचा था Punjab: Scrap dealer's wife becomes millionaire, won lottery worth Rs 1 crore, Punjab government confirms Punjab: कबाड़ कारोबारी की पत्नी लॉटरी खरीद बनी करोड़पति, कहा- कभी ऐसा नहीं सोचा था](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/26171425/rupee-4395462_1920_1614278221921_1614278230700.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कभी आप ने सोचा है कि एक दिन पहले तक जो जिंदगी आप गुजार रहे हैं अगले दिन वो पूरी तरह से बदल जाए तो आप क्या करेंगे? या अचानक से रातों रात आप करोड़पति बन जाए तो आप क्या करेंगे? दरअसल पंजाब के बाघापुराना में रहने वाली एक स्क्रैप डीलर की पत्नी रातों रात करोड़पति बन गई है. इस महिला का नाम आशा रानी है. जिसकी 1 करोड़ रुपये की लॉटरी निकली है'.
वहीं लॉटरी निकलने के बाद से आशा रानी का पूरा परिवार बेहद खुश है. जानकारी के मुताबिक भाग्यशाली विजेता को इनाम की राशि लेने से पहले राज्य लॉटरी विभाग को टिकट और आवश्यक दस्तावेज देने होंगे.
जल्द मिलेंगे लॉटरी में जीते रुपए:
पंजाब राज्य लॉटरी विभाग के एक आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक आशा रानी ने सभी जरूरी दस्तावेज जमा कर दिए हैं. इसलिए लॉटरी विभाग के अधिकारियों ने उन्हें जल्द ही जीते हुए रुपयों के मिलने का आश्वासन दिया है.
आशा रानी का बयान:
61 साल की आशा रानी ने पहला इनाम जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो करोड़पति बनेंगी, और कहा कि ये उनके और उनके परिवार के लिए एक सपने के सच होने जैसा है. आशा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उसके पति की मोगा जिले के बाघापुराना में स्क्रैप की दुकान है जिसमें उसके दोनों बेटे भी काम करते हैं. वहीं भविष्य की योजना के बारे में आशा ने कहा कि वो रुपये मिलने के बाद सबसे पहले अपने घर को नई तरह से बनवाएंगी फिर बचा हुआ रुपया परिवार के व्यवसाय को बढ़ाने में लगाएंगी.
इसे भी पढ़ेंः
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)