Dera Sacha Sauda: बेअदबी मामले में राम रहीम से पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस की SIT सुनारिया जेल पहुंची, प्रशासन सतर्क
Punjab Police In Sunaria Jail: पुलिस की अर्जी पर फरीदकोट की अदालत ने गुरमीत राम रहीम को अदालत में पेश होने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया था लेकिन हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी.
![Dera Sacha Sauda: बेअदबी मामले में राम रहीम से पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस की SIT सुनारिया जेल पहुंची, प्रशासन सतर्क Punjab Special investigation Team reached Sunaria jail to Question Dera Chief Gurmeet Ram Rahim in 2015 Sacrilege Case Dera Sacha Sauda: बेअदबी मामले में राम रहीम से पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस की SIT सुनारिया जेल पहुंची, प्रशासन सतर्क](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/08/26075944/6-Rape-case-against-Gurmeet-Ram-Rahim-Singh-All-you-need-to-know_rape1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunaria Jail Gurmeet Ram Rahim: बेअदबी मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम से पूछताछ करने के लिए पुलिस की टीम सुनारिया जेल पहुंची है. पंजाब से एसआईटी की टीम करीब एक दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ रोहतक की सुनारिया जेल पहुंची है. पुलिस की स्पेशल टीम बरगाड़ी बेअदबी के मामले में गुरमीत राम रहीम से पूछताछ करेगी. पुलिस की स्पेशल टीम का नेतृत्व एसआईटी प्रमुख आईजी सुरिंदर पाल परमार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस की स्पेशल टीम गुरमीत राम रहीम से लंबी पूछताछ कर सकती है.
पहले प्रोडक्शन वारंट जारी हुआ था
बता दें कि बेअदबी मामले में जांच कर रही पंजाब पुलिस की एसआईटी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. पुलिस की अर्जी पर फरीदकोट की अदालत ने गुरमीत राम रहीम को अदालत में पेश होने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया था, लेकिन पेशी से पहले पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने इस वारंट पर रोक लगा दी थी.
इसके साथ ही हाईकोर्ट ने एसआईटी को राम रहीम से रोहतक की सुनारिया जेल में जाकर पूछताछ करने की इजाजात दी थी. सुनारिया जेल में जाकर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से पूछताछ के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष रूप से तैयारी की है. इस बारे में जेल प्रशासन को पहले से सूचित कर दिया गया था. सतर्कता काफी बढ़ा दी गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)