Punjab Stubble Burning: पंजाब में पराली की आग भुझाने गई फायर ब्रिगेड टीम को लोगों ने बनाया बंधक, कब्जे में ली गाड़ी
Stubble Burning: पंजाब में पराली जलाने को लेकर जहां एक तरफ मान सरकार का दावा कि वो इसे रोकने की कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी तरफ किसानों ने कहा कि सरकार को मुआवजा देना चाहिए है.
Punjab Stubble Burning: पंजाब के बरनाला जिले के गांव कलाला में खेतों में जलाई जा रही धान की पराली की आग को बुझाने गई फायर ब्रिगेड की टीम, नायब तहसीलदार और खेतीबाड़ी विभाग की टीम को भारतीय किसान यूनियन कादिया ने घंटो तक रोके रखा. किसानों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को खुद से चला कर गांव के गुरुद्वारा साहिब में खडा कर गाड़ी कबजे मे ले ली.
बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए किसानों ने बंदी बनाई गई टीम और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं किसान संगठन और गांव के लोगों ने धान की पराली जलाने वाले किसान पर कोई भी कार्रवाई ना करने का आश्वासन मिलने पर टीम को छोड़ा. किसानों ने कहा कि अगर पंजाब सरकार धान की पराली जलाने वाले किसी भी कृषक पर कोई भी कार्रवाई करेगी तो पूरे पंजाब की सड़कों पर धान की पराली पहनकर रोड जाम कर देंगे.
'बंधक बना लेंगे'
भारतीय किसान यूनियन कादिया के जिलाध्यक्ष जगसीर सिंह ने कहा कि कोई भी अधिकारी पराली जला रहे किसी किसन के खेत में जाएगा तो उसे बंधक बना लेंगे. उन्होंने कहा कि पहले शिरोमणि अकाली दल बाद में कांग्रेस की सरकार के समय भी किसानों पर इतनी सख्ती नहीं की गई थी. जितनी कि अब खुद को आम घरों के विधायक कहने वाली सरकार कर रही है.
किसान यूनियन ने क्या कहा?
भारतीय किसान यूनियन कादिया के जिलाध्यक्ष जगसीर सिंह ने बताया कि आज कलाला गांव में एक किसान धान की पराली जला जा रहे थे. जिसके बाद मौके पर कि फायर ब्रिगेड, नायब तहसीलदार, खेतीबाड़ी विभाग के अधिकारी कृषक के धर कार्रवाई करने के लिए पहुंचे थे. इसका पता चलने के बाद दूसरे किसान मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को घर लिया.
'मशीन सही नहीं है'
किसानो ने कहा कि पंजाब सरकार ने सिर्फ 12 फीसदी किसानों को मशीन दी जो कि सही से भी नहीं चलती. साथ ही कहा कि मान सरकार किसानों को पराली जलाने पर रोक चाहती तो मुआवजा देना होगा.
यह भी पढ़ें-