चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में इलाज कर रहे कोरोना रोगियों को 50,000 मुफ्त स्वास्थ्य किट मुहैया कराएगी और उनकी बेहतर देखभाल सुनिश्चित करेगी. प्रत्येक कोविड केयर किट में एक ऑक्सिमीटर, एक डिजिटल थर्मामीटर और फेस मास्क हैं. इसकी कीमत 1,700 रुपये है.


इस किट में स्टीमर, हैंड सैनिटाइजर, 60 गिलॉय टैबलेट्स, 30 विटामिन सी टैबलेट्स और चार विटामिन डी 3 टैबलेट्स शामिल हैं. पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना वायरस मरीजों की देखभाल के लिए कंपलीट मेडिकल किट को उनके घर के दरवाजों तक पहुंचाया जाएगा, इस सुविधा से मरीजों को जल्द स्वास्थ्य लाभ होगा.

बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. देशभर में अबतक 42 लाक से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं. अभीतक 42,04,613 कोरोना संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. जिसमें से अभी तक 32,50,429 लोगों को इलाज सफल हुआ है. वहीं वर्तमान में 8,82,542 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं. अभीतक कोरोना संक्रमण से 71,642 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

पंजाब में अभीतक 63,473 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिसमें से 45,455 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं. वहीं 16,156 कोरोना संक्रमित वर्तमान में अपना इलाज करवा रहे हैं. पंजाब में कोरोना संक्रमण के कारण अभीतक 1862 लोगों की मौत हुई है.


इसे भी पढ़ेंः
चीन के साथ तनाव के बीच LAC पर सर्दी के लिए राशन, तेल और दूसरे जरूरी सामान को स्टॉक करने की तैयारी में सेना


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जताई अगले सप्ताह मानसून की वापसी की आशंका