IT Raid On Two Pastors In Punjab: आयकर विभाग (IT Department) के अधिकारियों ने कथित तौर पर जालंधर और कपूरथला के दो पादरियों बजिंदर सिंह और हरप्रीत देओल के परिसरों और चर्चों सहित छह या सात स्थानों पर छापे मारे. बीते मंगलवार को सुबह 6 बजे जालंधर, अमृतसर और न्यू चंडीगढ़ में सभी जगहों पर एक साथ छापेमारी शुरू हुई और उसी दिन रात 10 बजे समाप्त हुई. अधिकारियों ने कथित तौर पर छापे में 2 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की.


द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, IT टीमों ने पादरियों की संपत्तियों और अन्य संपत्तियों से संबंधित कुछ दस्तावेजों को जब्त करने में भी कामयाबी हासिल की. अधिकारियों ने कहा कि टैक्स चोरी और विदेशी फंडिंग में किसी भी तरह के उल्लंघन सहित सभी एंगल की जांच शुरू हो गई है.


'दुबई और मॉरीशस में बना रहे केंद्र'


छापे की निगरानी कर रहे एक अधिकारी ने कहा, "हमने उनकी ओर से किए जा रहे सभी धर्मार्थ कार्यों के दस्तावेजी सबूत मांगे हैं. इसी के साथ उनको मिलने वाले डोनेशन की भी जानकारी मांगी गई है, जिससे वो दुबई, मॉरीशस और अन्य स्थानों पर अपने केंद्र स्थापित कर रहे हैं."


पादरियों के बारे में जानिए


बता दें कि हरप्रीत देओल कपूरथला में एक विशाल 'द ओपन डोर' चर्च चलाते हैं. वहीं बजिंदर सिंह ने जालंधर में 'द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम' की स्थापना की है. दोनों पेंटेकोस्टल पादरी हैं और चमत्कार दिखाने का दावा करते हैं. यही कारण है इनके बड़ी संख्या में अनुयायी भी हैं. ज्यादातर अनुयायी दलित समुदाय और समाज के गरीब वर्गों से हैं. दोनों पादरी अंतराराष्ट्रीय स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कर रहे थे.


संपत्तियां, कागजात जब्त



  • I-T टीमों ने पादरियों की संपत्तियों और अन्य संपत्तियों से संबंधित कुछ दस्तावेजों को जब्त कर लिया है

  • विदेशी फंडिंग में टैक्स चोरी और किसी भी उल्लंघन सहित सभी एंगल की जांच शुरू हो गई है

  • विभाग कपूरथला और जालंधर में दो चर्चों के दान के उपयोग की भी जांच कर रहा है


ये भी पढ़ें- जमानत मिलने के एक महीने बाद जेल से रिहा हुए केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन, देशद्रोह का लगा था आरोप