फीस बढोतरी: पंजाब यूनिवर्सिटी में बवाल, पुलिस ने छात्रों पर बरसाई लाठी

नई दिल्ली: पंजाब यूनिवर्सिटी में फीस को लेकर आज भारी बवाल हुआ. छात्रों ने फीस बढोतरी के खिलाफ आज चंडीगढ़ में बड़ा प्रदर्शन किया. छात्रों को काबू में करने के लिए पुलिस ने भी भारी बल का प्रयोग किया.
पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठियां भांजी, आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी के फव्वारे का भी इस्तेमाल किया. दरअसल बढ़ी फीस का विरोध रहे छात्र कुलपति के कमरे में घुसने की कोशिश कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे कई स्टूड़ेटस को पुलिस ने हिरास्त में भी लिया गया. पुलिस ने जब छात्रों को रोका वो भड़क गए. छात्रों की ओर से भी जमकर पत्थरबाजी भी की गई.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "वाइस चांसलर बार-बार झूठ बोल कर सभी को गुमराह कर रहे हैं के केंद्र से ग्रांट नहीं आई. जबकि केंद्र ने 197 करोड़ की ग्रांट और हाई कोर्ट के आदेश से दो बार इमरजेंसी ग्रांट भी मिल चुकी है. केंद्र ने और ग्रांट रिलीज करने के लिए यह मांग रखी है कि पिछली दी हुई ग्रांट का हिसाब दिया जाए जिसमें यूनिवर्सिटी प्रशासन असमर्थ रहा है.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

