चार फरवरी को इतिहास रचेगा पंजाब: भगंवत मान
![चार फरवरी को इतिहास रचेगा पंजाब: भगंवत मान Punjab Will Create History On Febuary 4 Says Bhagwant Mann चार फरवरी को इतिहास रचेगा पंजाब: भगंवत मान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/21075214/Bhagwant.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
संगरूर: आम आदमी पार्टी के नेता भगंवत मान ने कहा है कि पंजाब के लोग भ्रष्ट अकाली-बीजेपी गठबंधन सरकार के खिलाफ चार फरवरी को मतदान कर आम आदमी की सरकार बनाने के लिए इतिहास रचेंगे.
सत्तारूढ़ अकाली पर पंजाब को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आप राज्य में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और भ्रष्ट नेताओं को तत्काल जेल में डालेगी. मान ने शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर कल्पना में जीने और वास्तविक सच्चाई से दूर रहने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कमजोर विपक्ष के कारण अकाली राज्य को बर्बाद करने में कामयाब हुए हैं. गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चार फरवरी से होने जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)