Pakistan High Commission: पंजाब की एक महिला प्रोफेसर ने शुक्रवार (13 जनवरी) को दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारियों पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. दरअसल महिला ने पाकिस्तान जाने के लिए वीजा अप्लाई किय़ा था. इसको लेकर उन्हें ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट मिला था.
महिला प्रोफेसर ने बताया कि पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मी आए और ऐसे सवाल पूछे जिससे कि वो असहज महसूस करने लगी. निजी सवाल किए जिसका कि वीजा से कोई लेना देना नहीं था. उन्होंने बताया कि शादी क्यों नहीं की? वो शादी के बिना कैसे रहती हैं? यौन इच्छाओं के लिए क्या करती है?
कश्मीर को लेकर किए सवाल
महिला प्रोफेसर ने बताया कि पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारियों ने सवाल किया कि क्या वो खालिस्तान का समर्थन करती है? कश्मीर को लेकर क्या वो लिखती है? उन्होंने आगे बताया कि मेरे असहज महसूस करने के बाद भी मुझसे लगातार ऐसे ही सवाल किए गए.
शादी को लेकर क्या कहा गया?
पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारियों ने महिला प्रोफेसर से कहा कि मुस्लिमों के लिए शादी करना आसान होता है क्योंकि हम चार शादी कर सकते हैं. क्या आपका धर्म भी यह अनुमति देता है? कर्मचारी यहीं नहीं रुके. इसके आगे पूछा कि आपके पास यौन इच्छाओं को पूरा करने के लिए पार्टनर है? आप बिना पार्टनर के कैसे रह रही हैं. उन्होंने बताया कि वीजा चाहिए था इसलिए 45 मिनट तक ऐसे ही सवालों को झेलती रही.
वॉट्सऐप चैट भेजें
महिला प्रोफेसर ने पूरे मामले को लेकर विदेश मंत्री एस, जयशंकर को चिट्ठी लिखी है. इसको लेकर उन्होंने वॉट्सऐप चैट भेजे हैं. उन्होंने बताया कि पूरा मामला 15 मार्च 2022 का है. इसी दिन मेरा वीजा अपॉइंटमेंट था, जिसे कि वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बुक किया था. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के लाहौर जाने का कारण स्मारकों की तस्वीर लेना और उन पर लिखना है.
पाकिस्तान ने क्या कहा?
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि वो पूरे मामले को देख रहे हैं, लेकिन जिस तरीके से इसे उठाया गया और समय को देखकर वो हैरान हैं. ऐसी शिकायतों के निवारण के लिए मजबूत तंत्र मौजूद है, उन्होंने इसके अलावा कहा कि सभी कर्मचारियों को पेशेवर तरीके से व्यवहार करने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Punjab: पंजाब के PCS अधिकारियों ने खत्म की हड़ताल, एडिशनल चीफ सक्रेटरी बोले- जल्द काम पर लौटेंगे