Punjabi Singer Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder) की जांच जारी है. इस बीच हरियाणा के पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर बोलेरो जीप में तेल भराने वाले तीन लोग शक के दायरे में आए हैं. मूसेवाला मर्डर केस की जांच में एक CCTV फुटेज पुलिस के हाथ लगा है. सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में नज़र आ रहे तीन में से दो लोग हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) बताए जा रहे हैं. मूसेवाला मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाने में ये सीसीटीवी फुटेज अहम भूमिका निभा सकता है.
पुलिस सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर कई कड़ियां जोड़ने में लगी है. पुलिस को मिले सीसीटीवी फ़ुटेज के मुताबिक़ दो युवक फतेहाबाद के बीसला गांव पेट्रोल पम्प पर दिल्ली नम्बर की गाड़ी में तेल डलवाने आए थे. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक एक पेट्रोल पंप पर बोलेरो जीप तेल डलवाने के लिए रूकती है. गाड़ी से जो दो युवक नीचे उतरते हैं. ये दोनों युवक सोनीपत (Sonipat) के गैंगस्टर बताए जा रहे हैं.
मूसेवाला मर्डर केस में मिले अहम सबूत?
पुलिस के मुताबिक, जो दो युवक गाड़ी से तेल भरवाने के लिए नीचे उतरते हैं वो सोनीपत के कुख्यात बदमाश पर्वत फौजी और जांटी गैंगस्टर बताए जा रहे हैं. पुलिस उनकी टोह में है. इससे पहले इस मामले में पंजाब पुलिस ने शक के आधार पर फतेहाबाद के भिरडाना निवासी पवन और एक अन्य शख्स नसीब को दबोचा है. पवन बिश्नोई कंबाइन का कारोबार करता है. नसीब की पंक्चर की दुकान है. सिद्धू मूसेवाला मामले में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई दिल्ली पुलिस की रिमांड पर है. उससे लगातार पूछताछ चल रही है. हालांकि उसने अपना जुर्म कुबूल नहीं किया है.
शूटर्स की तलाश जारी
पंजाब पुलिस (Punjab Police) के मुताबिक लॉरेंस विश्नोई (Lawrence Bishnoi) और कनाडा में बैठे गोल्डी बरार (Goldy Brar) के गुर्गों ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या की. लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि वह जेल में था. उसके पास कोई फोन मौजूद नहीं था. सोशल मीडिया पर पोस्ट किसने कि उसे कोई जानकारी नहीं है. जेल नंबर 8 में उसके बैरक की तलाशी भी हो चुकी है. उसके पास से कोई फोन बरामद नहीं हुआ है. सिद्दू मूसेवाला की हत्या के पीछे कौन है? वह नहीं जानता है. दिल्ली पुलिस की टीम को जानकारी मिली है कि जो शूटर है वो नेपाल में हो सकता है. इसी वजह से दिल्ली पुलिस की टीम नेपाल में भी मौजूद है और शूटर्स की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: