Punjabi Singer Sidhu Moose Wala Birthday: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी यादें बरकरार हैं. सिद्धू मूसेवाला का आज जन्मदिन है और अफसोस की बात यह है कि इस बार का जन्मदिन (Sidhu Moose Wala Birthday) उनका इस दुनिया से जाने के कुछ दिन बाद ही आ गया. आज का दिन उनके परिवार और उनके फैंस के लिए बहुत ज्यादा गम भरा है.


हर साल की तरह आज सिद्धू मूसेवाला का जन्मदिन केक, मिठाईयां और नाच गाने के साथ नहीं मनाया जा रहा है क्योंकि लाखों करोड़ों लोगों की पसंद सिद्धू मूसेवाला अब इस दुनिया में नहीं हैं. लोग उनकी याद में बड़ी संख्या में उन के घर पहुंच रहे हैं. लोग उनके परिवार से मिलकर उनका गम बांटना चाहते हैं.


मूसेवाला के जन्मदिन पर उनके घर पहुंचे फैन्स


सिद्धू मूसेवाला के फैन्स उनके घर के बाहर गाड़ियों में पेड़ लेकर पहुचे हैं. उनकी याद में जगह-जगह पेड़ लगाए जा रहे हैं. पंजाब के साथ साथ देश के अलग अलग हिस्सों से लोग मूसेवाला के घर पहुंचे हैं. उनके घर के कंपाउंड में मूसेवाला की बड़ी तस्वीर रखी है जहां लोग सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उस तस्वीर के साथ उनकी याद में अपनी सेल्फी ले रहे हैं. 


तस्वीरों के सहारे यादों को जिंदा रखने की कोशिश!


सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) के घर के कंपाउंड में लाइन से उनकी गाड़ियां खड़ी हैं, जिसमें उनके ट्रैक्टर, उनकी फॉर्च्यूनर और ऑडी खड़ी है जिसको देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. आने जाने वालों का सिलसिला लगातार जारी है और भीड़ कम नहीं हो रही है. बच्चे, बड़े और महिलाएं सभी सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचते दिखे. कोई उनकी तस्वीर के साथ अपनी तस्वीर ले रहा है तो कोई उनकी गाड़ियों के साथ उनकी याद में अपनी तस्वीर खिंचवा रहा है. इस मौके पर कई लोग अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए. एक महिला रो-रोकर कह रही थी कि बेटा चला गया.


ये भी पढ़ें:


Sidhu Moose Wala Murder: 15 हजार में हुई थी मूसेवाला की रेकी की डील, केकड़ा से पूछताछ में पंजाब पुलिस ने किए कई अहम खुलासे


Prophet Muhammad Row: देश के कई हिस्सों में बवाल के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को किया अलर्ट, जानें क्या दिए निर्देश?