चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर से संबंधित एक दुर्भावनापूर्ण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पंजाब पुलिस ने शनिवार को एक मामला दर्ज किया. वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गयी है.


पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य पुलिस की साइबर सेल ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कानून के प्रावधानों के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो से किया छेड़छाड़


उन्होंने कहा कि मामले में शुरुआती जांच में यह पता चला कि एक ‘‘दुर्भावनापूर्ण’’ वीडियो अपलोड किया गया है. अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो से छेड़छाड़ कर इसे वेब आधारित एप्लीकेशन पर ‘‘हर्ष सोफत’’ नाम के यूजर नेम के साथ अपलोड किया है. प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने सभी सोशल मीडिया साइट से इस दुर्भावनापूर्ण सामग्री को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.