नई दिल्ली/मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली में कल कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे ने आज एबीपी न्यूज़ की खबर पर मुहर लगाते हुए कहा है कि रेलवे ट्रेक पर मरम्मत का काम चल रहा था. रेलवे ने बताया कि इस हादसे में 20 लोग मारे गए हैं, जबकि 22 गंभीर रुप से घायल हैं और कुल घायल 92 हैं जिनका इलाज मुजफ्फरनगर, मेरठ और हरिद्वार के अस्पताल में चल रहा है.

रेलवे ने लगाई एबीपी न्यूज़ की पड़ताल पर मुहर

इस रेल हादसे के पीछे रेलवे की लापरवाही सामने आई है. ABP न्यूज की पड़ताल में सामने आया है कि ट्रेन को मरम्मत वाली ट्रैक से गुजरने दिया गया. इस हादसे के बाद अब रेलवे ने भी एबीपी न्यूज़ की पड़ताल पर मुहर लगा दी है. रेलवे ने आज कहा है कि रेल की पटरी पर मरम्मत का काम चल रहा था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है.

रेलवे बोर्ट के सदस्य एम जमशेद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा है, ‘’ट्रैक पर जो भी काम चल रहा था, उसकी जांच की जा रही है. इस मामले में जीआरपी ने भी एफआईआर दर्ज कर ली है.’’ उन्होंने बताया, ‘’इस मामले में जो भी दोषी हैं उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’’



एम जमशेद ने कहा, ‘’ हादसे की रिपोर्ट शाम तक आ जाएगी और रात 10 बजे तक ट्रेफिक सामान्य हो जाएगा,’’

ABP न्यूज़ की ने सबसे पहले बताई थी हादसे की वजह

बता दें कि कल जब एबीपी न्यूज़ ने हादसे की पड़ताड़ की थी तो कई ऐसे सबूत एबीपी न्यूज़ के हाथ लगे थे जिनसे साबित हुआ कि रेल ट्रेक पर मरम्मत का काम चल रहा था और उसी ट्रेक पर ट्रेन तेजी से आई गई जिसके बाद ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए. एबीपी न्यूज़ को हादसे वाली जगह से बड़ा हथौड़ा, रिंच, पाना और पेचकस भी मिले थे. ये सारे औजार रेलवे के ही थे. जो वहां काम के दौरान वहां पड़े हुए थे.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली में कल  कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 23 पहुंच चुकी है. जबकि 97 से ज्यादा लोग घायल हैं और मुजफ्फरनगर, मेरठ और हरिद्वार के अस्पताल में भर्ती हैं. कलिंग उत्कल एक्सप्रेस पुरी से हरिद्वार जा रही थी. लेकिन कल शाम 5.45 बजे खतौली मुजफ्फरनगर में ट्रेन पटरी से उतर गई.

यह भी पढ़ें-

स्टेशन सुपरिंटेंडेंट का खुलासा, ‘इंजीनियरिंग विभाग ने स्टेशन मास्टर को नहीं दी मरम्मत की जानकारी’

IN PICS: यहां जानें मोदी सरकार में कब-कब हुए हैं रेल हादसे

उत्कल एक्सप्रेस हादसे की पूरी कहानी, जानें कैसे मंजिल से पहले आई यात्रियों की मौत

जरुर पढ़ें: सिर्फ रेल हादसे ही नहीं इन मामलों में भी बदनाम है ‘प्रभु’ की रेल!

दर्दनाक कहानियां: कई परिवारों को जिंदगी भर का गम दे गया मुजफ्फरनगर का रेल हादसा