ओडिशा में शर्तों के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज, अहमदाबाद में मंदिर परिसर के भीतर ही निकाली जाएगी
सुप्रीम कोर्ट ने रथयात्रा को लेकर कई कड़ी शर्तें लगाई हैं, जिसके चलते आम श्रद्धालु यात्रा में शामिल नहीं हो सकेंगे.
नई दिल्ली: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज होगी. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने रथ यात्रा को अनुमति दे दी. कोर्ट ने कहा कि केंद्र, राज्य सरकार और मंदिर कमिटी समन्वय के साथ काम करेंगे. स्वास्थ्य निर्देशों का पूरा पालन किया जाएगा. इससे पहले कोर्ट ने यात्रा पर रोक लगा दी थी लेकिन रथ यात्रा पर रोक लगाने वाले आदेश में बदलाव की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गई. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने यात्रा को सोमवार को शर्तों के साथ मंजूरी दे दी.
सुप्रीम कोर्ट ने रथयात्रा को लेकर कई कड़ी शर्तें लगाई हैं, जिसके चलते आम श्रद्धालु यात्रा में शामिल नहीं हो सकेंगे. मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और ए एस बोपन्ना की बेंच ने की.
सुप्रीम कोर्ट ने अपने विस्तृत आदेश में यात्रा के आयोजन को लेकर कई शर्तें रखी हैं. उनमें मुख्य शर्तें यह हैं-
* पुरी में दाखिल होने के रास्ते बंद कर दिए जाएं. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा भी बंद कर दिया जाए. * रथ यात्रा के दौरान शहर में कर्फ्यू लगा दिया जाए. * एक रथ को अधिकतम 500 लोग खींचेंगे. * मन्दिर के सिर्फ वही सेवादार इन गतिविधियों में शामिल होंगे जो कोरोना नेगेटिव हैं. * 2 रथ के बीच कम से कम 1 घंटे का अंतर रखा जाए. * टीवी चैनलों को कवरेज की इजाज़त मिले ताकि लोग घर से यात्रा देख सकें. * ओडिशा सरकार यात्रा में शामिल होने वाले लोगों का पूरा ब्यौरा रखे.
बता दें कि प्रभु जगन्नाथ की इस रथ यात्रा का भक्तों को साल भर इंतजार रहता है. 10 दिन तक चलने वाले आयोजन में देशभर से लाखों लोग जुटते हैं और रथ यात्रा में शामिल होते हैं. इसमें प्रभु जगन्नाथ के 45 फुट लंबे रथ को खींचा जाता है.
अहमदाबाद में जगन्नाथ मंदिर परिसर के भीतर ही रथ यात्रा निकाली जाएगी
अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आज मंदिर परिसर के अंदर ही निकाली जाएगी. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा जुलूस निकालने पर गुजरात हाईकोर्ट की रोक के बाद मंदिर के अधिकारियों ने मंदिर परिसर के अंदर ही भगवान की रथयात्रा निकालने का फैसला किया है. भगवान जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी, महंत दिलीप दासजी महाराज ने कहा कि 143वीं रथ यात्रा उसके सामान्य मार्ग पर नहीं निकाली जाएगी.
कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के खतरा के मद्देनजर गुजरात हाईकोर्ट ने रथ यात्रा पर रोक लगाने का आदेश दिया था. इसलिए रथयात्रा को छोटे स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. बड़े पैमाने पर रथयात्रा न निकालकर केवल मंदिर परिसर के भीतर ही निकाली जाएगी और और सभी अनुष्ठान विधिपूर्वक किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
चीन से तनाव के बीच भारत-रूस-चीन के विदेश मंत्रियों की वर्चुअल बैठक आज