दिसंबर के तीसरे हफ्ते से खुल सकता है पुरी का जगन्नाथ मंदिर, श्रद्धालुओं को कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
पुरी के जगन्नाथ मंदिर के मुख्य प्रशासन ने कहा कि दिसंबर में मंदिर खोलने के लिए श्रद्धालुओं को मंदिर के भीतर आने की अनुमति देने से जुड़ी मानक संचालन प्रक्रिया तय की जा रही है.
![दिसंबर के तीसरे हफ्ते से खुल सकता है पुरी का जगन्नाथ मंदिर, श्रद्धालुओं को कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन Puri Jagannath Temple could open from December third week दिसंबर के तीसरे हफ्ते से खुल सकता है पुरी का जगन्नाथ मंदिर, श्रद्धालुओं को कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/30110141/Lord-Jagannath.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भुवनेश्वर: पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए दिसंबर के तीसरे हफ्ते से खोला जा सकता है. 12वीं सदी में निर्मित यह मंदिर कोविड-19 के कारण मार्च से ही बंद है.
बीजेपी और कांग्रेस ने भी की थी मांग
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार द्वारा इस आशय की घोषणा किए जाने से महज एक घंटा पहले विपक्षी दलों कांग्रेस और भाजपा के विधायकों ने विधानसभा में मंदिर को खोलने का अनुरोध किया था. उनका कहना था कि मार्च से ही लोगों को भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के दर्शन नहीं हुए हैं.
श्रद्धालुओं को करना होगा कोविड प्रोटोकॉल का पालन
मुख्य प्रशासन ने कहा कि श्रद्धालुओं को मंदिर के भीतर आने की अनुमति देने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया तय की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया श्रद्धालुओं को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भगवान के दर्शन का अवसर देगी.
16 नवंबर से महाराष्ट्र में भी खुले सभी धार्मिक स्थल
16 नवंबर से महाराष्ट्र में सभी धार्मिक स्थल खुल चुके हैं. श्री सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट ने हर घंटे 100 श्रद्धालुओं को ही आने की इजाजत दी है. इसके साथ ही एक दिन में 1000 श्रद्धालु ही मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं. इतना ही नहीं श्रद्धालुओं को मंदिर का एप डाउनलोड करना होता है और जरूरी जानकारियां उसमें दर्ज करनी होती हैं.
ये भी पढ़ें
कोरोना केस बढ़ने के चलते पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, 1 दिसंबर से राज्य में लगेगा नाइट कर्फ्यू
अहमद पटेल की पत्नी को मनमोहन सिंह की चिट्ठी, कहा- कांग्रेस और देश ने अच्छे नेता को खो दिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)