Rahul Gandhi Convicted: कौन हैं पूर्णेश मोदी, जिनकी वजह से राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा
Purnesh Modi: बपीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी की दर्ज शिकायत पर राहुल गांधी को आज मोदी सरनेम वाले बयान पर 2 साल की सजा सुनाई गई.
Rahul Gandhi Statement: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का दिया एक बयान अब उनके लिए मुसीबत बन गया है. राहुल ने साल 2019 में कर्नाटक की एक चुनावी रैली में अपने भाषण के दौरान मोदी सरनेम का जिक्र करते हुए कहा, सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?
राहुल के इस बयान पर आज (23 मार्च) को अदालत ने दोषी पाया और 2 साल की सजा सुनाई. हालांकि, उन्हें जमानत तुरंत मिल गई. दरअसल, राहुल के खिलाफ शिकायत करने वाले बपीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी थे. उन्होंने अपनी दर्ज शिकायत में आरोप लगाया था कि, राहुल गांधी ने 2019 में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कथित तौर पर ये कह कर पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया, "सभी चोरों का उपनाम मोदी कैसे हो सकता है?"
राहुल के दिए इस बयान के बाद गुजरात के सूरत सेशन कोर्ट में मामला चला. पूर्णेश मोदी ने इस बयान को पूरे मोदी समुदाय के अपमान के तौर पर देखते हुए राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कराया थे
Gujarat: Surat District Court holds Rahul Gandhi guilty in criminal defamation case
— ANI Digital (@ani_digital) March 23, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/J951AL1yF7#RahulGandhi #Defamationcase #GUILTY #PMModi #Congress pic.twitter.com/iG68XowUM1
कौन हैं पूर्णेश मोदी?
पूर्णेश मोदी, भूपेंद्र पटेल सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री थे. सत्तारूढ़ दल के विधायक दिसंबर में हुए चुनाव में सूरत पश्चिम विधानसभा सीट से फिर से चुने गए. पुर्णेश ने पहली बार तेरहवीं विधानसभा के उपचुनाव में जीत हासिल कर सदन में पहुंचे थे. साल 2013 में तत्कालीन विधायक किशोर भाई की मौत के बाद पुर्णेश को चुनावी मैदान में उतारा और उन्होंने जीत हासिल की.
पुर्णेश मोदी को साल 2017 में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर उतारा और एक बार फिर जीत हासिल की. पूर्णेश मोदी को करीब 1 लाख 11 हजार वोट मिले थे जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को केवल 33 हजार वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें.
क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों की अगुआई करेंगे अरविंद केजरीवाल?