उत्तराखंड के नए सीएम का हुआ एलान, ज़िला पंचायत चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत और फ्रांस में शुरू हुई राफेल सौदे की जांच | बड़ी खबरें
उत्तराखंड में सियासी उठापठक के बीच आखिरकार नए मुख्यमंत्री का नाम फाइनल हो गया. पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे.
1. उत्तराखंड में सियासी उठापठक के बीच आखिरकार नए मुख्यमंत्री का नाम फाइनल हो गया. पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे. देहरादून में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में धामी के नाम पर मुहर लगाई गई. रविवार शाम 6 बजे धामी का शपथग्रहण समारोह होगा. धामी राज्य के 11वें मुख्यमंत्री होंगे. https://bit.ly/3dGEdtN
2. उत्तर प्रदेश जिला पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 75 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की है. चुनाव में समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा और पार्टी महज़ पांच सीटें जीत पाई, जबकि लोक दल और जनसत्ता दल को 1-1 सीट पर जीत मिली. वहीं 1 सीट निर्दलीय के खाते में गई. बड़ी जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये पीएम नरेंद्र मोदी की लोक कल्याणाकारी नीतियों का नतीजा है. https://bit.ly/3yjkqZh
3. फ्रांस में भारत के साथ हुए 36 राफेल विमानों के सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू हो गई है. इसके बाद कांग्रेस ने केंद्र पर हमला करते हुए संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी से राफेल सौदे की जांच करवाए जाने की मांग की. लोकसभा चुनाव में राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलने वाले राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, "चोर की दाढ़ी #RafaleScam". https://bit.ly/2Tp16LH
4. भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के फेज-3 ट्रायल का फाइनल एनालिसिस आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है. इसके अनुसार कोवैक्सीन को वायरस के खिलाफ 77.8 फीसदी प्रभावी पाया गया. इसके साथ ही यह कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ 65.2 फीसदी असरदार है. कोरोना वायरस के गंभीर संक्रमण के खिलाफ इसको 93.4 फीसदी प्रभावी पाया गया है. https://bit.ly/3hehPdt
5. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक लेने का एलान किया है. आमिर खान और किरण राव ने अपने तलाक की खबर को शेयर करते हुए एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया. स्टेटमेंट में उन्होंने कहा, "हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे. पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में." https://bit.ly/3htF42k
कौन हैं पुष्कर सिंह धामी, जिन्हें बीजेपी ने बनाया है उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री, जानिए उनके बारे में https://bit.ly/2UVx1U8
अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.