T. Raja Singh In Sambhal Violence: हैदराबाद से बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह इस समय उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा बयान दिया है. टी राजा का कहना है कि हम पुष्कर सिंह धामी से निवेदन करते हैं कि वह एक बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ चाय पर चर्चा करें. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम बनने के बाद कितना अच्छा रिजल्ट दिया है, लेकिन हमें और अच्छे रिजल्ट की उम्मीद है. इतना ही नहीं टी राजा ने संभल विवाद को लेकर भी कहा कि किसी को सर्वे से कोई परेशानी नहींं होनी चाहिए.
टी राजा ने कहा, “जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध मजारों पर, अवैध कब्जे वाली जगह पर जिस भाषा में और जिस स्टाइल में यूपी में काम कर रहे हैं, वही स्टाइल उत्तराखंड में भी करने की आवश्यकता है क्योंकि जो लोग बातों से नहीं मानते हैं उन्हें कभी-कभी बुलडोजर से भी समझाना पड़ेगा.”
‘मंदिरों में मस्जिदें और दरगाह बनाई गईं’
वही संभल की घटना को लेकर टी राजा से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “वैसे तो मैं उत्तराखंड की बात करने आया हूं, लेकिन संभल पर यह कहना चाहता हूं कि हमारी प्राचीन मंदिरों को तोड़कर मस्जिद और दरगाह बनाई गई है और यह आज का मुद्दा नहीं है. बाबरनामा जैसी कई किताबों में यह लिखा हुआ है कि मुगलों ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई है. जब खुद उनकी किताबों में यह लेखानामा है तो संभाल के सर्वे से क्यों डर रहे हैं.”
‘ये तो बस शुरुआत है, आने वाला समय और भयंकर होगा’
टी राजा ने कहा, “जब तुम लोगों ने हमारे मंदिर नहीं तोड़े, शिव हरिहर मंदिर नहीं तोड़ा तो सर्वे को रोकने का प्रयत्न क्यों करते हो. एक बार सर्वे हो जाने दीजिए उसके बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. अभी तो कुछ ही मस्जिदों पर एप्लीकेशन लगा है, लेकिन हजारों की संख्या में मंदिरों को तोड़कर मुगलों ने मजारें और मस्जिद बनाई हैं. यह तो शुरुआत है, लेकिन आने वाला समय और भी भयंकर रहेगा. टी राजा ने कहा कि जिस जिस जगह पर मंदिरों को तोड़कर मजारें और मस्जिद बनाई गई हैं, हम वह जगह लेकर रहेंगे."
यह भी पढ़ें- 'ताजमहल-लाल किला भी मुस्लिमों ने बनाया तो उसे भी तोड़ दो', कांग्रेस की रैली में बोले मल्लिकार्जुन खरगे