1. पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वे राज्य के 11वें सीएम बने हैं. देहरादून में राजभवन पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. धामी के साथ बीजेपी के सीनियर नेता सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य समेत 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. https://bit.ly/36jmN2d

  



2. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महामारी के खिलाफ लड़ने वाले भारत के सभी डॉक्टर और नर्स को इस साल भारत रत्न देने की मांग की. सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा कि इससे पूरा देश खुश होगा. उन्होंने कहा कि अपनी जान और परिवार की चिंता किए बगैर लोगों की सेवा करने वालों को ये सम्मान होगा. https://bit.ly/3jH3esT



3. फ्रांस में भारत के साथ 59 हजार करोड़ रुपये की राफेल डील में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की न्यायिक जांच के आदेश दिए जाने के बाद से कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है. पार्टी इस मामले में जेपीसी जांच की मांग कर रही है. आज राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक पोल चालू किया और पूछा कि जेपीसी जांच के लिए मोदी सरकार तैयार क्यों नहीं है? जवाब के तौर पर उन्होंने चार ऑप्शन दिए हैं.  https://bit.ly/2UopLjg



4. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान संसद के सामने केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ रोज करीब 200 किसानों का एक समूह प्रदर्शन करेगा. एसकेएम ने बताया कि सत्र शुरू होने के दो दिन पहले सदन के अंदर कानूनों का विरोध करने के लिए सभी विपक्षी सांसदों को एक चेतावनी पत्र दिया जाएगा. https://bit.ly/2Ur9vOs



5. फिलीपींस में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. दक्षिण फिलीपींस में लैंड करते समय एक सैन्य विमान क्रैश हो गया. विमान में 92 सैन्यकर्मी सवार थे. जलते हुए विमान के मलबे से 40 सैन्यकर्मियों को बचा लिया गया, जबकि 17 लोगों की मौत की हो गई. जब ये हादसा हुआ तब सी-130 विमान सुलु प्रांत में जोलो द्वीप पर उतरने की कोशिश कर रहा था. https://bit.ly/2UlX0UH




साइना नेहवाल ने बीजेपी की जीत पर योगी आदित्यनाथ को दी बधाई, जयंत चौधरी ने कहा- सरकारी शटलर https://bit.ly/3hebrCV




अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.