कई दिनों के सस्पेंस के बाद उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को उत्तराखंड में सरकार बनाने के लिए बहुमत मिला है लेकिन इस चुनाव में खुद पुष्कर सिंह धामी को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर काफी सस्पेंस था. कई दिनों के मंथन के बाद पुष्कर सिंह धामी के नाम पर ही मुहर लगी. जिसके बाद उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में धामी आज शपथ लेंगे.


प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी के सामने कई चुनौतियां होंगी. चुनाव प्रचार के दौरान जनता से किए गए वादों को पूरा करने की चुनौती तो होगी ही, साथ ही छह महीने के अंदर हर हाल में उप चुनाव जीतने की भी चुनौती होगी. उत्तराखंड में सत्ता की कुर्सी फिर से संभालने जा रहे पुष्कर सिंह धामी को कई चुनौतियां का सामना करना पड़ेगा. आइए समझने की कोशिश करते हैं कि उन्हें किस तरह की चुनौतियों से निपटना होगा.


पुष्कर सिंह धामी के सामने चुनौतियां


1. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने कई वादे किए थे. अब चुनाव हारने के बावजूद पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री का ताज पहनने जा रहे हैं. ऐसे में उनके सामने जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की चुनौती होगी.


2. चुनाव के दौरान पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशभर में यात्रा की थी और राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने, बीपीएल परिवारों के लिए वित्तीय छूट और 50 हजार युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था. जिसे पूरा करने की चुनौती होगी.


3. पुष्कर सिंह धामी खुद चुनाव हार गए हैं. वो भले ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने जा रहे हैं लेकिन उन्हें 6 महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता लेनी होगी. ऐसे में किसी सीट को खाली कराकर उपचुनाव कराया जाएगा और वहां उनकी एक बार फिर से परीक्षा होगी.


4. प्रदेश में कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं जो सीएम पद के लिए दावेदार माने जा रहे थे. ऐसे में उनके साथ बेहतर तालमेल बनाना पुष्कर सिंह धामी के लिए जरूरी होगा. कुछ नाराज विधायकों को भी साथ लेकर चलने की उनके सामने चुनौती होगी.


5. बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने पुष्कर सिंह धामी को चुनाव हारने के बावजूद मौका दिया है. ऐसे में उनके सामने केंद्र की उम्मीदों पर भी खरा उतरने की चुनौती होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के विकास के लिए जो विजन तैयार किया है उस पर पुष्कर सिंह धामी कितना खरा उतर पाते हैं ये देखने वाली बात होगी.


ये भी पढ़ें:


Yogi Adityanath के शपथ ग्रहण की बड़ी तैयारी, गृहमंत्री अमित शाह आज पहुंचेंगे लखनऊ, BJP विधायक दल के नेता का करेंगे एलान


भारत ने समय से पहले हासिल किया 400 अरब डॉलर के गुड्स एक्सपोर्ट का लक्ष्य, पीएम मोदी ने दी बधाई