Pushpa-2 Screening Stampede Case: 'महिला की मौत की खबर दूसरे दिन मिली', 4 घंटे की पूछताछ में अल्लू अर्जुन ने क्या-क्या खुलासे किए
Allu Arjun Questioned: सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को ACP रमेश और सर्किल इंस्पेक्टर राजू की निगरानी में अल्लू अर्जुन से पूछताछ की गई. अर्जुन को जांच अधिकारी के सामने फिर पेश होने को कहा जा सकता है.
Pushpa-2 Screening Stampede Case Latest News: फिल्म 'पुष्पा 2: द राइज' के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में हैदराबाद पुलिस ने अभिनेता अल्लू अर्जुन को एक बार फिर तलब किया. पुलिस ने मंगलवार (24 दिसंबर 2024) को उनसे करीब चार घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के दौरान अर्जुन ने कहा कि उन्हें अगले दिन महिला की मौत के बारे में पता चला. अर्जुन अपने पिता अल्लू अरविंद और वकीलों के साथ मंगलवार सुबह करीब 11 बजे चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे थे.
सूत्रों ने बताया कि अर्जुन ने बिना किसी झिझक के सभी सवालों के जवाब दिए और सहयोग किया. अल्लू से पूछा गया कि क्या उन्हें पता था कि फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए उनके दौरे को पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी उनसे यह भी पूछा गया कि क्या उनकी पीआर टीम ने संध्या थिएटर में उनके पहुंचने के बाद बनी स्थिति के बारे में बताया. जहां उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक जुटे थे.
पिता और वकील के साथ थाने पहुंचे थे अल्लू अर्जुन
अर्जुन अपने वकील अशोक रेड्डी के साथ थाने पहुंचे थे. सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रमेश और सर्किल इंस्पेक्टर राजू की निगरानी में की गई. अर्जुन को जांच अधिकारी के सामने फिर से पेश होने के लिए कहा जा सकता है. अभिनेता को तथ्यों का पता लगाने के लिए पूछताछ के हिस्से के रूप में संध्या थिएटर भी ले जाया जा सकता है. इस दौरान क्राइम सीन भी रीक्रिएट भी किया जा सकता है.
पूछताछ के दौरान अभिनेता घर पर भारी सुरक्षा व्यवस्था
पूछताछ के दौरान अल्लू अर्जुन के घर के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. पुलिस ने रविवार की घटना को ध्यान में रखते हुए इलाके में बैरिकेडिंग भी की थी. दरअसल, रविवार को उस्मानिया विश्वविद्यालय के छात्र होने का दावा करने वाले युवकों के एक समूह ने अभिनेता के घर में घुसने की कोशिश की थी. इस ग्रुप ने अल्लू अर्जुन के घर के अंदर टमाटर फेंके थे और बाहर तोड़फोड़ भी की थी.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि 4 दिसंबर को, जब अर्जुन पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर गए थे, तब भगदड़ मचने से रेवती नाम की एक महिला की मौत हो गई और उसका 8 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जो अब भी कोमा में है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. यह घटना तब हुई थी जब हजारों प्रशंसक अभिनेता की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े थे. इस घटना के बाद, पुलिस ने अभिनेता, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. इस मामले में अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. बाद में उसी दिन उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट से चार सप्ताह की अंतरिम जमानत मिल गई थी. 14 दिसंबर की सुबह उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें